---Third party advertisement---

सड़क पर पड़े 2000 के नोटों को नहीं उठा रही पब्लिक, जानें वज़ह..

सड़क पर पड़े 2000 के नोटों को नहीं उठा रही पब्लिक, जानें वज़ह..

कोरोना वायरस के चलते इन दिनों देश में लॉकडाउन लगा हुआ है । देशभर में कोरोना वायरस से नए मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। लोगों के बीच कोरोना का ऐसा खौफ देखने को मिल रहा है कि, सड़क पर पड़े नोटों को भी लोग उठाने से डर रहे हैं। दिल्ली में भी एक ऐसी घटना सामने आई है। जब एक अनजान शख्स के नोट सड़क पर गिर गए तो वहां से गुजर रहे लोग कोरोना से खौफ के चलते नोट उठाने की हिम्मत नहीं कर सके। हालांकि बाद में वह शख्स वापस आकर अपने पैसे उठा ले गया। दिल्ली के बुध विहार इलाके में एटीएम से रुपये निकालकर जा रहे एक शख्स के रुपये सड़क पर गिर गए।

उसे पता नहीं चला और वो आगे बढ़ गया। इसके बाद मार्केट में अफवाह फैल गई कि नोटों में कोरोना है। जिसके बाद किसी शख्स ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ने नोटों पर पत्थर रख दिये। हालांकि जिस शख्स के पैसे गिर गए थे, वह खोजता हुआ मौके पर पहुंचा और नोट वापस ले गया। इस दौरान किसी ने भी सड़क पर पड़े 2-2 हज़ार के नोट नहीं छुए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसा ही मामला चंड़ीगढ़ में देखने को मिला। गुरुवार की सुबह एसएसपी कोठी के पास फेज-3ए की डिवाइडर रोड का है। यहां सड़क पर 500-100 और 50 रुपए के नोट पड़े हुए थे। एक राहगीर ने पुलिस को सूचित किया।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सावधानी से नोट थैले में रखकर ले गए। वहीं देश में कई जगहों पर नोटों के जरिए कोरोना फैलाने की अफवाहें चल रही हैं। ऐसी ही कुछ मामलों में पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की है। भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामले 5734 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 166 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दुनिया की बात करें तो अमेरिका में कोरोना ने अबतक 14,817 लोगों की जान ले ली है। बीते 24 घंटे के भीतर ही अमेरिका में 2000 लोगों की मौत हुई है।

Post a Comment

0 Comments