---Third party advertisement---

ब्लेड के बीच में क्यों होता है एक ही तरह का खास डिजाइन, 99% लोग नहीं जानते कारण

ब्लेड के बीच में क्यों होता है एक ही तरह का खास डिजाइन, 99% लोग नहीं जानते कारण

जीवन में हम कई ऐसी चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं जिनके बारे में हमे कुछ ख़ास ज्ञान नहीं होता. अधिकतर पुरुष ब्लेड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि ब्लेड के बीच में दिखने वाला डिजाइन क्यों बना होता है? क्यों ये किसी भी कंपनी की ब्लेड पर एक समान होता है? आइये जानते हैं इसके पीछें का कारण.



मर्दों के लिए ब्लेड बहुत उपयोगी चीज है. बता दें सबसे पहले जिलेट ने ब्लू जिलेट ब्लेड नाम से जिलेट ब्लेड का उत्पादन किया था जो मर्दों के लिए उनकी शेव करने की समस्या का एक हमेशा का इलाज बन गया था. मर्दों की शेविंग करने से लेकर बाल कटवाने तक के लिए ब्लेड का इस्तेमाल किया जाता है.

जिलेट ने की थी इस ख़ास डिज़ाइन की इजाद

ब्लेड के आविष्कार के पीछे बड़ी ही दिलचस्प कहानी है. साल 1901 में जिलेट कंपनी के संस्थापक किंग कैंप जिलेट ने अपने के सहयोगी विल्लियम निकर्सन के साथ मिलकर ब्लेड का ख़ास डिज़ाइन तैयार किया था. इसी साल ब्लेड के डिज़ाइन को पेटेंट कराया. 1904 के समय जिलेट ने पहली बार 165 ब्लेड बनाये थे



उस समय जिलेट ब्लेड शेविंग के लिए ही बनाए जाते थें, उनकी डिजाईंनिंग इस तरह की जाती थी कि वे शेविंग करने वाले जिलेट में बोल्ट के साथ फिट किया जा सके इसलिए उसके बीच खाली स्पेस छोड़ी जाती थी, ताकि, इसके कैप की फिटिंग एक समान रहे और इस्तेमाल करने वालों को हर कंपनी के ब्लेड के साथ उसका कवर ना खरीदना पड़े.



Post a Comment

0 Comments