---Third party advertisement---

इस खास शादी के लिए डीएम ने लॉकडाउन के बावजूद अपने दफ्तर को रात आठ बजे खुलवा दिया

इस खास शादी के लिए डीएम ने लॉकडाउन के बावजूद अपने दफ्तर को रात आठ बजे खुलवा दिया

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन ने आम जनजीवन पर एक ब्रेक लगा दिया है, लोग फिलहाल अपने घरों में ही रह रहे हैं और सिर्फ जरूरी समान के लिए ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं, इसी बीच हरियाणा के एक युवक ने लॉकडाउन के बीच ही मैक्सिको की लड़की से शादी रचा डाली। रोहतक के रहने वाले निरंजन कश्यप ने मैक्सिको की डाना से लॉकडाउन के बीच 13 अप्रैल को शादी रचाई है। यह शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई है। गौरतलब है कि इस शादी को सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने अपने दफ्तर को रात 8 बजे खुलवा दिया।

निरंजन ने 17 फरवरी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी के लिए आवेदन किया था, हालांकि 19 मार्च से लॉकडाउन शुरू होने के बाद ये जोड़ा शादी नहीं कर सका, जिसके बाद निरंजन ने एक बार फिर डिप्टी कमिश्नर के पास शादी की अर्जी लगाई और तब जाकर यह शादी सम्पन्न हो सकी। इस दौरान लड़की की माँ और लड़के के पिता गवाह के तौर पर मौजूद रहे।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार निरंजन ने बताया है कि वे दोनों एक ‘लैंगवेज लर्निंग ऐप’ के जरिये मिले थे। अपनी शादी के लिए डाना अपनी माँ के साथ 11 फरवरी को ही भारत आ गई थीं। देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है और अब 5 मई को लड़की की माँ वापस मैक्सिको लौट जाएंगी।

Post a Comment

0 Comments