---Third party advertisement---

कोरोना संकट: पूरी दुनिया के लिए संकटमोचन बना भारत, दुनिया बोले मोदी-मोदी



इस समय पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है, दुनिया के सभी देशों में कोरोना ने अपने पांव पसार लिए है। लेकिन भारत ने कई सुपरपावर देशों की मदद कर रहा है। इसकी इन हालातों में ऐसे देशों का मदद करना वाकई सलामी के काबिल है। बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से 96,785 मौत हो चुकी हैं। अब तक पूरी दुनिया में इसके 16,14251 मामले सामने आ चुके हैं। अकेले अमेरिका की ही बात करें तो यहां मरीजों की संख्या 468895 तक पहुंच गई है और 16,697 लोगों की जान जा चुकी है।

पूरी दुनिया में इसका सबसे बड़ा शिकार अमेरिका ही है, इसके बाद इटली फिर चीन देश हैं। कोरोना पीड़ित टॉप 10 देशों की सूची में स्पे न, इटली, जर्मनी, फ्रांस, चीन, ईरान, ब्रिटेन, तुर्की और बेल्जियम का नाम शामिल है। इस तरह की स्थिति में भारत दुनिया के कई देशों के लिए संकटमोचन बनकर सामने आया है। यही वजह है कि हिन्दुस्तान की हर जगह तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि जब अमेरिका में हाइड्रोक्सीनक्लोतरोक्वीगन दवा के उपयोग को इस वायरस के इलाज में कारगर बताने की चर्चा शुरू हुई है।

तब से लेकर अब तक दुनिया के करीब 16 देश इस दवा को भारत से खरीदने की मांग कर रहे हैं ताकी कोरोना जैसी महामारी मुक्ति पा सके। इसको लेकर सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्र पति ने फोन कर पीएम मोदी से आग्रह किया था। शुरुआत में उन्हों कुछ तीखी बातें भी कहीं थी लेकिन दवा की खेप मिलने के साथ ही उन्होंने अपने सुर बदल दिए। उन्हों ने ट्वीट में लिखा कि मुश्किल हालात में दोस्तों के बीच और सहयोग की जरूरत पड़ती है। इड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर फैसला लेने के लिए भारत और उसके लोगों को धन्यवाद। इसी के साथ ब्रिटेन में इस दवा की सप्लाई भारत कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments