---Third party advertisement---

रातभर चला टिड्डियों को भगाने का अभियान, DM खुद उतरे खेत में



वाराणसी में टिड्डियों का हमला
रात भर टिड्डियों को भगाया गया
टीम के साथ डटे रहे जिलाधिकारी

पूर्वांचल में टिड्डियों का आतंक अभी थमा नहीं है. गुरुवार शाम को वाराणसी में टिड्डियों के दो-तीन दल देखे गए. इनके खात्मे के लिए जिलाधिकारी, एसडीएम और बीडीओ समेत कई अफसरों और कर्मचारियों की एक भारी भरकम टीम ने रात भर खेतों से टिड्डियों को भगाया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से इस आपदा को लेकर अधिकारी पहले ही सतर्क थे.

पहले ही दे दी गई थी चेतावनी

टिड्डियों का दल गुरुवार सुबह ही वाराणसी में प्रवेश कर चुका था. प्रशासन ने पहले किसानों और आम लोगों को बता दिया था कि मिर्जापुर से टिड्डियों के 2 दल शहर की ओर आ रहे हैं. प्रशासन ने बताया कि राजा तालाब तहसील के गांवों से टिड्डियों का दल सदर तहसील के गांव चिरईगांव ब्लॉक की तरफ जा रहा है.




खेत में उतरे जिलाधिकारी

टिड्डियों का एक दल पिंडरा तहसील में देखा गया है. वाराणसी में टिड्डियों के आते ही प्रशासनिक अमले ने मोर्चा संभाल लिया. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अगुवाई में वाराणसी के पिंडरा ब्लॉक के गांवों में रात से सुबह तक अभियान चलाकर टिड्डियों का खात्मा किया गया.

फायर ब्रिगेड की ली गई मदद

कृषि विभाग और फायर सर्विस के संयुक्त अभियान में 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के अलावा 40 मैनुअल स्पेयर की मदद से रात 10 बजे से तड़के 3 बजे तक कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का अभियान चलाया गया. इस दौरान खेतों में टिड्डियों को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था की गई थी.



इस बारे में और जानकारी देते हुए वाराणसी अग्निशमन अधिकारी योगेंद्र चौरसिया ने बताया कि वाराणसी में मिर्जापुर और जौनपुर की तरफ से टिड्डियों का दल प्रवेश कर चुका है. उन्होंने कहा कि डीएम के आदेश के मुताबिक टिड्डियों से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों को लगाया गया. इसके अलावा दो तीन गाड़ियों को अतिरिक्त रूप से रिज़र्व रखा गया है. इन गाड़ियों में जरूरत पड़ने पर कृषि विभाग के सहयोग के साथ कीटनाशक दवाओं को भरकर छिड़काव किया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments