---Third party advertisement---

राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले कोरोना संकट, पुजारी समेत 16 पुलिसकर्मी संक्रमित

राम जन्म भूमि पर लगा कोरोना का ग्रहण, भूमि पूजन से पहले राम लला के पुजारी  और 16 पुलिसकर्मी पॉजिटिव निकले.. 5 अगस्त को होनी हैं पूजा.. - CG Metro
अयोध्या. अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले बड़ी खबर आई है. भूमि पूजन के कार्यक्रम से पहले यहां कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. दरअसल, राम जन्म भूमि के पुजारी प्रदाप दास को कोरोना हो गया है. खबर के मुताबिक, पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदीप दास को अब होम आइसोलेट कर दिया गया है. बतादें कि प्रदीप दास प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य है. राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी के साथ-साथ राम लला की सेवा चार पुजारी करते हैं.

16 पुलिकर्मी भी कोरोना संक्रमित
पुजारी प्रदाप दास के अलावा राम जन्म भूमि की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि यहां 16 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

5 अगस्त राम मंदिर का भूमि पूजन
गौरतलब है कि 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देश के तमाम गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे. भूमि पूजन के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है.

Post a Comment

0 Comments