---Third party advertisement---

हरियाली तीज 23 जुलाई को, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

हरियाली तीज को श्रावणी तीज भी कहते है इस दिन महिलाये अपने पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती है।



हरियाली तीज भगवन शिव और माँ प्रवति के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है इस दिन महिलाये पूरी श्रद्धा से भगवान शिव और माँ पार्वती की पूजा करती है।

इस बार हरियाली तीज 23 जुलाई को है हरियाली तीज का शुभ मुहर्त 22 जुलाई शाम 7 बजकर 23 मिंट से 23 जुलाई शाम 5 बजकर 4 मिंट तक है।

इस दिन मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग, माता पार्वती और भगवान गणेशजी की प्रतिमा बनाये और इसे एक चौकी पर स्थापित करे।

मिट्टी की प्रतिमा बनाने के बाद्द देवताओ का आह्वान करते हुए षोडशोपचार पूजन करे हरियाली तीज व्रत का पूजन पूरी रातभर चलता है इस दौरान महिलाये जागरण नहीं करती है।

Post a Comment

0 Comments