---Third party advertisement---

पौधे खाने पर बकरियां अरेस्ट, लगा 3 -3 हजार का जुर्माना

पौधे खाने पर बकरियां अरेस्ट, लगा 3 -3 हजार का जुर्माना

तेलंगाना में 15 बकरियों को पौधा खाने (चरने) के जुर्म में हिरासत में लिया गया है और हर बकरी पर 3000 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ये पढ़कर आप थोड़ा हैरान हो सकते हैं लेकिन ये पूरी तरह सच है. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)



दरअसल तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में अधिकारियों ने पौधे खा लेने के जुर्म में 15 बकरियों को बंदी बना लिया. हिरासत में ली गई बकरियों पर 3,000 रुपये के जुर्माने के साथ ही उन्हें थप्पड़ भी मारा गया.



द ट्रीब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, भद्रादि कोठागुडेम जिले के येल्लैंडू में पौधा रोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों को 15 बकरियों ने खा लिया जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था.



गुरुवार को, येल्लैंडू में नगरपालिका के कर्मचारियों ने देखा कि कुछ बकरियां पौधों को नुकसान पहुंचा रही है. अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 बकरियों को गुरुवार को पकड़ लिया और 6 को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया.



सभी 15 बकरियों को अब नगर पालिका कार्यालय में रखा गया है. कर्मचारी उन्हें खाना खिला रहे हैं. बकरियों के मालिक को नोटिस जारी किया गया है, लेकिन कोई भी अब तक बकरियों को लेने नहीं आया है.

Post a Comment

0 Comments