---Third party advertisement---

अगर सपने में दिखाईं दें ये 5 चीजें तो किसी के साथ ना करें शेयर, वरना पड़ सकता है पछताना



सपने हमारी रात की नींद का अहम हिस्सा होते है। दुनिया में लगभग सभी लोगों को रात में सोते हुए अलग-अलग तरह के सपने दिखाई देते है। जिनमें से कुछ अच्छे होते है जिन्हें हम दूसरों के साथ शेयर कर सकते है। जबकि कुछ सपने ऐसे भी होते जो किसी के साथ शेयर करने नहीं करने चाहिए। यानी कि व्यक्ति को नींद में होने के दौरान कुछ ऐसे भी सपने दिखाई देते है, जिन्हें दूसरों को बताने से बचना चाहिए क्योंकि इनका अंजाम बुरा हो सकता है।

चलिए जानते है कि आपको किस तरह के सपने अपने दोस्तों या अपने परिवार वालों के साथ कभी भी शेयर नहीं करने चाहिए। हमने नीचे उन सपनों के बारे में विस्तार से बताया है जो किसी दूसरे के साथ बिल्कुल भी शेयर नहीं करने चाहिए।

1. जब सपने में दिखाई दें भगवान :

सपने में अगर आपको आशीर्वाद देते हुए भगवान के दर्शन होते है तो इसका मतलब होता है कि आपकी आत्मा इस संसार में बाकी लोगों से ज्यादा पवित्र और शुद्ध है। इसके साथ ही इस तरह के सपने से स्पष्ट होता है की भगवान आपकी आत्मा में हमेशा निवास करेंगे। तो अगर आपको इस तरह के सपने आते है तो उन्हें भूलकर भी किसी के साथ शेयर ना करें। अगर इस तरह का सपना आप किसी के साथ शेयर करते है तो इससे आपको नुकसान हो सकता है।

2. सपने से मिलने वाला फल हो जाता है बेकार :

अगर आपको स्वप्न में भगवान के दर्शन बार-बार हो रहे है तो आप अपने इस तरह के सपने किसी और के साथ शेयर ना करे। ऐसे सपने आपको संकेत देते हैं कि आपको जल्द ही कोई खुशख़बरी मिलने वाली है। ऐसे में अगर आप इस तरह के सपनों को किसी के साथ शेयर करते हैं तो आपको इन सपनों से मिलना वाला फल बेकार हो सकता है और आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है। इसलिए इस तरह के सपने सिर्फ अपने तक सीमित रखें और किसी का न बताएं।

3. जब माता-पिता आपको पानी पिलाते दिखें :

सपने में अगर आपके माता-पिता आपको पानी पिलाते हुए दिखाई दें तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे सपनों का मतलब होता है की आपकी भविष्य में काफी तरक्की होने वाली है और आपकी दुनिया में एक अलग पहचान बनने वाली है। इसलिए इस तरह का सपना भी किसी के साथ शेयर ना करें। अगर आप अपने इस सपने को किसी के साथ शेयर करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है।

4. अचानक सपने में सांप का दिखाई देना :

यदि आपको रात को सोते समय सपने में सांप दिखाई दे तो डरें नहीं क्योंकि सपने में सांप का दिखाई देना शुभ माना जाता हैं। गौरतलब है कि कई बार हम सपने में अचानक सांप को देखकर डर जाते हैं और हमारी नींद खुल जाती हैं लेकिन ऐसा सपना लाभकारी होता हैं। सपने में सांप देखने का अर्थ है भविष्य में मान सम्मान मिलने वाला है। परंतु इसका लाभ तभी मिल पाता है जब आप इस सपने को किसी भी दोस्त या रिश्तेदार से छुपाकर रखें।

5. सपने में नदी के पार करना :

हर सपने का अलग-अलग मतलब होता हैं और सपनों का हमारे जीवन में काफी महत्व भी होता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार व्यक्ति जो कुछ भी सपने में देखता है उसका प्रभाव उसके असल जीवन पर जरूर पड़ता है। यदि आप सपने में खुद को तैरते हुए नदी पार करते देखते हैं तो यह सपना अच्छा माना जाता हैं। नदी को पार करना यह संकेत देता है कि आप जीवन की चुनौतियों को पार करने वाले हैं। अगर आपको ऐसा सपना दिखाई दें तो किसी के साथ शेयर ना करें।

Post a Comment

0 Comments