---Third party advertisement---

''दारोगा जी स्टंट का इतना शौक था तो फिल्मों में ट्राई मार लेते, कसम से रैंबो की याद दिला दी''


यूपी पुलिस गजब है. लोगों को अभी तक याद होगा कि दो साल पहले बंदूक के धोखा देने पर संभल में मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस वाले ने मुंह से ही ठांय-ठांय की आवाज़ें निकालना शुरू कर दिया. नई घटना हमीरपुर जिले की है जहां एक दारोगा जी को सलमान खान के ‘दबंग’ चुलबुल पांडे स्टाइल में हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़े हुए फोटो खिंचवाने का शौक चढ़ा. लेकिन यूपी के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने सोशल मीडिया पर दारोगा जी की फोटो पर तीखे तंज में लिखा- “दरोगा जी स्टंट करने का इतना ही शौक था तो फिर फिल्मो में ट्राई मार लेते, कसम से रैंबो की याद दिला दी"

दारोगा जी की फोटो वायरल तो हो गई लेकिन अब यही हमीरपुर पुलिस की किरकिरी कर रही है. इस फोटो को लेकर जहां हमीरपुर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही थी, वहीं राज्य के वरिष्ठ आईपीएस के चुटीले कमेंट ने हमीरपुर पुलिस के किए कराए पर पानी फेर दिया. सबसे दिलचस्प बात ये है कि हमीरपुर जिले के एसपी श्लोक कुमार की ओर से शातिर अपराधी को पकड़ कर फोटो खिंचवाने वाले दारोगा शाहजहां अली को इनाम देने का ऐलान भी किया जा चुका है.

चर्चा का विषय बनी फोटो के पीछे की पूरी कहानी को हमीरपुर के एसपी श्लोक कुमार ने इस तरह बताई. हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के रहने वाले आशाराम यादव का अपने रिश्तेदारों से जमीनी विवाद चल रहा है. बुधवार को जब आशाराम अपने घर के बाहर बैठे थे तभी उनका सगा भतीजा रिंकू यादव शराब के नशे में आ धमका और चाचा को जान से मारने के इरादे से गोलियां चलाना शुरू कर दी.

अचानक गोलियां चलने की आवाज सुन कर पास में ही मौजूद राठ थाने के सब इंस्पेक्टर शाहजहां अली मौके पर पहुंच गये और तमंचे से गोलियां चला रहे रिंकू यादव को दबोच लिया. रिंकू यादव राठ थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके ऊपर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. बुधवार को गोलियां चलाने की घटना को लेकर रिंकू को जेल भेज दिया गया है.

सब इंस्पेक्टर शाहजहां अली ने सफाई दी कि जब वो शातिर रिंकू को पकड़ कर काबू में कर रहे थे तभी किसी ने फ़ोटो खींच कर वायरल कर दी. बहरहाल, अपराधी को पकड़े दारोगा जी की फोटो जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग चटखारे ले कर इस फोटो पर कमेंट कर रहे है.

Post a Comment

0 Comments