---Third party advertisement---

चाहती हैं लंबे, घने और मजबूत बाल तो घर पर ऐसे बनाएं एलोवेरा शैंपू

चाहती हैं लंबे, घने और मजबूत बाल तो घर पर ऐसे बनाएं एलोवेरा शैंपू
अधिकतर लोग अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपनी त्वचा और बालों का ध्यान रखें. लॉकडाउन के दौरान आपके पास अधिक वक्त भी है तो आप आसानी से अपनी त्वचा और बालों की देखभाल के लिए वक्त निकाल सकते हैं. दरअसल, अगर आप हेयर प्रोडक्ट्स से परेशान हो गए हैं तो आप खुद घरेलु नुस्खों से भी अपने बालों की देखभाल कर सकते हैं. यह आपके बालों के लिए बेहद लाभकारी भी है.
खूबसूरत बालों का भी एलोवेरा में छुपा है राज, ये समस्याएं हो जाएंगी दूर
वैसे ये हमेशा ही अच्छा होता है कि आप अपने बालों के लिए घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल करें. इसलिए आज हम आपके हिए एक ऐसा DIY लाए हैं कि आप, जिससे आपके बाल एक बार फिर से मुलायम हो जाएंगे. तो आप घर पर एलोवेरा से ये शैम्पू बना सकते हैं. इससे आपके बाल एक बार फिर काले घने हो जाएंगे.
एलोवेरा ही क्यों? दरअसल, ऐलोवीरा बालों के लिए बेहद ही लाभकारी होता है. इसमें ढेर सारे न्यूट्रीएंट्स होते हैं और ये बहुत सी समस्याओं को दूर करता है. एलोवेरा शैम्पू आपके बालों को घना और लंबा करता है. ऐसे बनाएं शैंपू.
आपको चाहिए
- फिल्टर्ड पानी- 300 एमएल
- ग्लिसरीन साबुन का बेस- 1/3 कप
- जजोबा ऑयल- कुछ बूंदे
- एलोवेरा जेल- 1 कप
- विटामिन ई ऑयल- 1 कैप्सुल
ऐसे बनाएं शैंपू?
- 1 पैन में सोप बेस और पानी मिलाएं. साबून के पानी में मिल जाने के बाद गैस बंद कर दें.
- एक ब्लेंडर में एलोवेरा जेल, विटामिन ई ऑयल और जजोबा ऑयल. सभी चीजों को अच्छे से मिला लें.
- अब एक पंप बोतल लें और साबून मिला लें और एलोवेरा लें और अच्छे मिक्स कर लें.
- हर बार इस शैंपू का इस्तेमाल करने से पहले बोतल को अच्छे से शेक कर लें. आप इसके साथ अपने रेगुलर कंडिशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं.
- आप इस शैंपू को एक महीने के फ्रिज में रख सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments