---Third party advertisement---

स्मोकिंग करने से आपके होंठ भी काले पड़ गए हैं तो होठों को गुलाबी करने के लिए अपनाएं यह देसी नुस्खा !

कई लोगो के पिंक होठ स्मोकिंग करने से काले पड़ जाते है जो की काफी भदे लगते है लेकिन आप इसका उपाय कर सकते है।



अक्सर होठ काले स्मोकिंग के अलावा चाय या कॉफी का ज़्यादा पिने से सूरज की तेज किरणों से भी होठ काले हो जाते है लेकिन सबसे ज्याद इफ्फेक्ट होठो पर स्मोकिंग से पड़ता है लेकिन आज हम आपको बता रहे है इसे निजात पाने के तरीके।

तो आइये जानते है कुछ ख़ास टिप्स और उपाय जो आपके और आपके करीबी के काम आ सकते है।

नींबू :- 


नीबू के उपयोग से भी होठों का कालापन दूर किया जा सकता है इसके लिए नीबू को सुबह शाम होठो पर रगड़े और शाद नीबू में मिला कर होठो पर लगाए रखे आपको असर जल्दी ही दिखेगा।

मलाई :- 



दूध की मलाई से होठों से कालापन और रूखापन दूर किया जा सकता है मलाई में थोड़ी सी हल्दी‍ मिलाकर होठो पर रोज लगाए आपको होठ कोमल और गुलाबी जल्द होने लगेंगे।
गुलाब :- 



गुलाब की पत्तिया होठो की रंगत लाने के काम आती है आप पत्तियों को पीसकर उससे होठो पर लगाए या मालिश करे आप ये पेस्ट लगा कर सो भी सकते है।
ओलिव आयल :- 



होठों का रंग काला होने के साथ साथ अगर आपके होंठ फट भी गए हैं तो जैतून का तेल और वैसलीन मिलाकर दिन में तीन या चार बार अपने होंठों पर लगाए और फिर देखे असर।
केसर :- 




केसर में कुछ ऐसे कई गुण होते है जो सबको नहीं पता होते केसर को थोड़ी सी दूध की मलाई में मिला कर होठो पर मसले ऐसा करने पर जल्दी असर दिखेगा ये सब प्रयोग करने के तुरंत बाद धुप में ना जाए। v

Post a Comment

0 Comments