---Third party advertisement---

आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है बेलपत्र करता है कई बीमारियों का नाश !

शिवजी की को अर्पित किया जाने वाला बेलपत्र, सिर्फ पूजा मात्र का ही एक साधन नहीं है, बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए भी यह बेहद फायदेमंद है।

आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है बेलपत्र करता है कई बीमारियों का नाश !

बुखार होने पर बेल की पत्तियों के काढ़े का सेवन लाभप्रद है यदि मधुमक्खी, बर्र अथवा ततैया के काटने पर जलन होती है ऐसी स्थिति में काटे गए स्थान पर बेलपत्र का रस लगाने से राहत मिलती है।

आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है बेलपत्र करता है कई बीमारियों का नाश !

हृदय रोगियों के लिए भी बेलपत्र का प्रयोग बेहद फायदेमंद है बेलपत्र का काढ़ा बनाकर पीने से हृदय मजबूत होता है और हार्ट अटैक का खतरा कम होता है श्वास रोगियों के लिए भी यह अमृत के समान है इन पत्तियों का रस पीने से श्वास रोग में काफी लाभ होता है।



शरीर में गर्मी बढ़ने पर या मुंह में गर्मी के कारण यदि छाले हो जाएं, तो बेल की पत्तियों को मुंह में रखकर चबाने से लाभ मिलता है और छाले समाप्त हो जाते हैं।



यदि किसी कारण से बेल की जड़ उपलब्ध न हो सके तो कच्चे बेलफल का गूदा, सौंफ और सौंठ मिलाकर उसका काढ़ा बना कर सेवन करना भी लाभदायक होगा यह प्रयोग एक सप्ताह तक करें।



बरसात में अक्सर सर्दी, जुकाम और बुखार की समस्याएं अधिक होती हैं ऐसे में बेलपत्र के रस में शहद मिलाकर पीना फायदेमंद है वहीं विषम ज्वर हो जाने पर इसके पेस्ट की गोलियां बनाकर गुड़ के साथ खाई जाती हैं।



पेट या आंतों में कीड़े होना या फिर बच्चें में दस्त लगने की समस्या हो, बेलपत्र का रस पिलाने से काफी फायदा होता है और यह समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments