
सावन का महीना चल रहा है और दस्तक देने वाला है हरियाली तीज का व्रत पर्व। ऐसे में हाथों में मेहंदी सजाना तो बनता है। कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से बाजार में जाकर मेहंदी लगवाना सुरक्षित नहीं है, पर यह शगुन का प्रतीक है। कहा जाता है जब मेहंदी गहरी रचती है तो यह जीवन में आने वाले सुख-सौभाग्य और प्रेम को भी प्रतिबिंबित करती है।
इसलिए हाथों में मेहंदी जरूर रचाएं, लेकिन घर पर ही। आमतौर पर इसकी डिजाइन में फूल-पत्ती के साथ ही मयूर, कलश, कमल, शहनाई जैसे शुभता के प्रतीकों का इस्तेमाल किया जाता है। इन्हें शामिल करते हुए आप मेहंदी की डिजाइन को दे सकती हैं स्टाइलिश अंदाज। मेहंदी से आर्मलेट, पाम ब्रेसलेट और पांवों में एंकलेट्स की डिजाइन भी बनवा सकती हैं।
मेहंदी देर तक हथेलियों में लगी रहे ताकि गहरी रचे, इसके लिए चीनी में नींबू का रस मिलाकर ऊपर से लगाएं। मेहंदी छुड़ाने के बाद सरसों का तेल लगाएं। कुछ देर तक हाथों को पानी से दूर ही रखें। यह मेहंदी न सिर्फ आपके श्रंगार को पूरा करेगी, बल्कि मन को भी आनंदित कर देगी।

परफेक्टली मेहंदी लगाने नहीं आती तो टेंशन न लें। बीच में ऐसा गोल डिज़ाइन बनाएं और सिर्फ उंगलियों को भर लें। हरियाली तीज में आपके सोलह श्रृंगार को पूरा करने के लिए काफी है ये सिंपल मेहंदी डिज़ाइन।
आसान सी नजर आने वाली ये डिज़ाइन भी बढ़ा देगी आपके हाथों की शोभा। नाखूनों पर गहरे लाल रंग का नेलपेंट जरूर लगाएं।

ब्रेसलेट मेहंदी डिज़ाइन लगाने का आइडिया भी इस मौके पर है बेहतरीन आइडिया। जिसमें बहुत ही कम मेहनत के साथ आप हाथों को दें सकती हैं खूबसूरत लुक।
अरेबियन स्टाइल हमेशा ही उनके लिए आसान ऑप्शन रहता है जिन्हें कामचलाऊ मेहंदी लगाने आती हो। किसी भी एक डिज़ाइन को लेकर उसे ही रिपीट कर आप इस तरह के डिज़ाइन को कर सकते हैं कम्प्लीट।

0 Comments