---Third party advertisement---

बवासीर में रक्तस्राव को कम करने का यह है घरेलू नुस्खा,जानिए आप भी !

बवासीर बीमारी पाचन प्रणाली की निचली पाचन नलिका में दोष उतप्न्न होने के कारण होती है यह दो प्रकार की होती है बादी और खूनी जो की अत्यन्त दर्दनाक होता है।

बवासीर में रक्तस्राव को कम करने का यह है घरेलू नुस्खा,जानिए आप भी !

यह अनियमित जीवनशैली, लगातार बैठकर काम करना, लम्बे समय से कब्ज की शिकायत बवासीर के कारण है इस रोग में ऐनस की शिराओं में सूजन यह फूलने से मटर के डेन जैसे मांस के अंकुर निकल आते है।



इस बीमारी से निपटने के लिए कई नुस्खे है तो आइए जानते है बवासीर में रक्तस्राव के दौरान क्या करना चाहिये।



जब बवासीर की समस्या के दौरान रक्तस्राव होने लगे तो आप सबसे पहले एक टब में हल्का गर्म पानी करे और उसमे 15 मिनट तक बैठे ऐसा दिन में तीन बार करे ऐसा करने से बवासीर में होने वाला दर्द और सूजन से आराम मिलता है और साथ ही रक्तस्राव कम होता है।



बवासीर में रक्तस्राव होने पर सिट्ज बाथ काफी फायदेमद साबित होता है यह आप अपने पास के मेडिकल स्टोर से प्लास्टिक सिट्ज बाथ खरीद सकते है आप इसे अपनी टॉयलेट पर रख सकते है अब इसमें आप हल्का गर्म पानी डाल कर कम से कम 15 मिनट तक बैठें।



इसके बाद आप ट्यूब वाली दवा की मदद ले सकते है डॉक्टर के द्वारा बतायी गयी दवाओं को लगाने से दर्द और सूजन से काफी आरम मिलता है।



बवासीर में होने वाली खुजली और सूजन को कम करने के लिए कोल्ड कंप्रेस की मदद ले सकते है आप ऐनस की सूजन वाली जगह बर्फ या ठंडे पानी का सेंक करे इससे सूजन को आराम मिलता है और रक्तस्राव को भी कम करता है अगर रक्तस्राव हो रहा है तो आप सॉफ्ट टॉयलेट पेपर का प्रयोग करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments