---Third party advertisement---

नहाते समय बच्चे को निगल गया छेद, फिर ऐसे बची जान



बीजिंग. कहते हैं कि जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय. ये कहावत कई मामलों में सच साबित होती है. हाल ही में चीन से एक ऐसा मामला सामने आया. यहां रहने वाला एक बच्चा नदी में नहाने गया. लेकिन उसे क्या पता था कि नदी के अंदर मौत की गुफा छिपी है. बच्चा उस गुफा के मुंह पर बने छोटे से छेद में चला गया. इसके बाद 10 मिनट उसे मौत के मुंह से निकालने की जंग चलती रही.

शख्स ने पकड़ रखा हाथ

बच्चे को तैरते समय इस गुफा ने अपनी तरफ खींच लिया था, लेकिन 7 साल के बच्चे का हाथ रेस्क्यू टीम के मेंबर ने जोर से पकड़ कर रखा. बच्चा अंदर रो रहा था. लेकिन रेस्क्यू टीम ने उसे हिम्मत बंधाई. इस दौरान बच्चे के दादा-दादी वहीं मौजूद थे.

किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि उसे बचाया जा सकेगा. लेकिन लोकल फायरफाइटर्स ने उसे बाहर निकाल लिया.

नहाते वक्त हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि ये घटना 22 जुलाई की है. चीन के जहेजिआंग में ये बच्चा अपने दादा के साथ नदी में नहाने गया था. लेकिन अचानक पानी से गायब हो गया. गांव वाले बच्चे की तलाश में जुट गए. अचानक उन्हें नदी के किनारे से किसी के चीखने की आवाज आई. जब वो वहां पहुंचे तो बच्चे को छोटे से छेद के नीचे देखा.

किसी को नहीं थी गुफा की जानकारी

इसके तुरंत बाद लोकल फायरफाइटर्स आए. रेस्क्यू टीम के सदस्य ने बच्चे का हाथ जोर से पकड़ कर रखा. इसके बाद ड्रिल मशीन से आसपास का हिस्सा काटा गया. जिसके बाद बच्चे को बाहर निकाला गया. सोशल मीडिया पर इस रेस्क्यू ऑपरेशन की काफी तारीफ हो रही है.

Post a Comment

0 Comments