---Third party advertisement---

पी. अमुधा बनीं पीएमओ में संयुक्त सचिव, केशव चंद्र एसएफआइओ निदेशक

पी. अमुधा बनीं पीएमओ में संयुक्त सचिव, केशव चंद्र एसएफआइओ निदेशक

केंद्र सरकार ने सोमवार को वरिष्ठ नौकरशाहों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया है। इसके तहत कुल 16 अधिकारियों को विभिन्न केंद्रीय विभागों में संयुक्त सचिव या उनके समकक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पी. अमुधा को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि केशव चंद्र को गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआइओ) का निदेशक बनाया गया है।

अमुधा तमिलनाडु कैडर की 1994 बैच की आइएएस अधिकारी हैं। फिलहाल वह लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (एलबीएसएनएए) मसूरी में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। 

अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्रशासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1995 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) अधिकारी केशव चंद्र को कारपोरेट मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एसएफआइओ का निदेशक बनाया गया है। उनका कार्यकाल 17 दिसंबर, 2022 तक होगा। उनके ही बैच की वर्षा जोशी को पांच साल के लिए पशुपालन व डेयरी विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। जोशी को इसी साल मई में उत्तरी दिल्ली नगर निगम का आयुक्त बनाया गया था।

कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, एजीएमयूटी कैडर के 1999 बैच के आइएएस अधिकारी सुधीर कुमार को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है। वरिष्ठ नौकरशाह सौरव राय को पांच साल के लिए गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले शत्रु संपत्ति का कस्टोडियन बनाया गया है।

आइएएस अधिकारी सज्जन एस. यादव को व्यय विभाग का संयुक्त सचिव, निधि पांडेय व विनायक गर्ग को केंद्रीय विद्यालय संगठन व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का आयुक्त बनाया गया है।

 अनुपम मिश्रा व राकेश मित्तल को क्रमश: उपभोक्ता मामलों व रक्षा विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) की 1991 बैच की अधिकारी पल्लवी अग्रवाल महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त सचिव बनी हैं। 

अपर्णा एस. शर्मा को उर्वरक विभाग, अमित मेहता को भारी उद्योग विभाग, परमा सेन को निवेश व सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव नितेश्वर कुमार को एनसीटीई के सदस्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। नितेश्वर की जगह पर भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी संजय अवस्थी को तैनात किया गया है।

Post a Comment

0 Comments