---Third party advertisement---

चूहों को घर से भगाने के चमत्कारी नुस्खे




आमतौर पर घरों में चूहों का होना लाजमी है अगर घर में चूहें हैं तो नुकसान का होना भी लाजमी है चूहे आपके घर के हर एक सामान को कुतर कर खराब कर देते हैं चूहे किसी भी वस्तु को कतरने से नही छोड़ते हैं चाहे वो सोफे हो या कपडे हो, चूहे किसी भी वस्तु को नही छोड़ते हैं अगर रसोई में खाने की चीज़ को कुतर जाएँ उसे अनजाने में खा लें तो ये हमारे शरीर के लिए नुक्सान हो सकता है। आइए हम आपको बताते है चूहों को घर से बाहर भगाने के अचूक नुस्खा।

1. पुदीना : पुदीना यदि चूहे ने पूरे घर में आतंक सा फैला दिया है तो आप इस समस्या से निजात पाने के लिए पुदीने की पत्ती या फूल को लेकर कूट लें और इसे चूहे के बिल के पास या आने वाली जगहों के पास रख दें। इसकी गंध को पाकर चूहे तुरंत निकल जायेगें।

2. तेज़ पत्ता : वैसे तो तेज पत्ते को चावल यां सब्जी में डाला जाता है लेकिन चूहे भगाने के लिए भी यह फायदेमंद साबित होता है।

3. लाल मिर्च : लाल मिर्च खाने में उपयोग होने वाली लाल मिर्च चूहों को भगाने के लिए काफी मददगार है। जहां से चूहें ज्यादा आते है वहां पर लाल मिर्च का पाउडर डाल दें इतना करने से चूहें घर से निकल जाएंगे।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके बताए ऐसी पोस्ट के लिए फॉलो करना न भूलें।

Post a Comment

0 Comments