---Third party advertisement---

आँखों की कमजोरी, बवासीर और खुजली को ठीक करती है ये चीज, शुगर में भी करती है कमाल का असर

आँखों की कमजोरी, बवासीर और खुजली को ठीक करती है ये चीज, शुगर में भी करती है कमाल का असर

आज हम एक ऐसे उपयोगी पौधे के बारे में बात करने वाले हैं, जिससे आयुर्वेद में कई समस्याओं का समाधान किया जाता है, हम बात कर रहे हैं गोरखमुंडी की, यह बहुत ही सुगन्धित पौधा है जो आसानी से मैदानों और खेतों में मिल जाता है, आज हम गोरखमुंडी के फायदों और इसके उपयोग के बारे में जानेंगे।

गोरखमुंडी के उपयोग से मिलते हैं ये गजब के फायदे
1- गोरखमुंडी के फूलों का काढ़ा बनाकर पीने से डायबिटीज की समस्या में लाभ मिलता है।

2- गोरखमुंडी की जड़ और तने को निकालकर साफ करलें और सुखा लें और पीसकर पाउडर तैयार कर लें, अब इस पाउडर से 1 चम्मच पाउडर छाछ के साथ लेने से बवासीर में लाभ होता है।

3- आँखों की कमजोरी में भी गोरखमुंडी लाभकारी है, इसके लिए इस पौधे के 3-4 ताजे फूल ले लें, और 2 चम्मच तिल का तेल लेकर इन फूलों का सेवन करने से आँखों की समस्याओं में आराम मिलता है, इसे अगर लगातार सेवन किया जाये तो आँखों पर चढा चश्मा भी उतर सकता है।

4- गोरखमुंडी के कुछ बीजो और उतनी ही मात्रा में चीनी ले लें, फिर इन्हें पीसकर पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार लें, इसका सेवन करने से खुजली और फोड़े-फुंसी में लाभ होता है।

Post a Comment

0 Comments