---Third party advertisement---

अगर कर दिया है गलत नंबर पर रीचार्ज तो यह तरीका आजमाइए और अपने पूरे पैसे वापिस पा लीजिये



कई बार आपने यह ध्यान दिया होगा तो आपको यह जरूर याद होगा की जब कभी आप अपने नुबर पर रीचार्ज करवाने गए होंगे और आपने गलती से एक दो नंबर गलत बता दिया और उसके बाद तो जब दुकानदार ने आपका रीचार्ज कर दिया। मगर ये क्या अभी भी आपके पास बैलेन्स आया नहीं, फिर आप ध्यान देते है तो आपको पता चाहता है की आपने तो नंबर ही गलत बता दिया था, मगर अब क्या किया जा सकता है। आपको पैसे तो देने ही पड़ेंगे और साथ ही एक बार फिर से वही रीचार्ज करना पड़ेगा। हम लोगों से कभी ना कभी ऐसी गलती जरूर हुई होगी जिसके बाद हमे गुस्सा बहुत आता होगा मगर हम कुछ भी नहीं कर सकते है।

मगर आपको बता दें की आप ऐसे स्थिति में भी कुछ कर सकते है, जी हाँ आप एकदम सही सुन रहे है। जब कभी आपकी गलती या फिर दुकानदार की गलती की वजह से आपका गलत रीचार्ज हो जाता है तो ऐसे में आप अपना रीचार्ज वापिस पा सकते है। आज हम आपको बताएंगे की किस तरह से आप अपना रीचार्ज वापिस पा सकते है मगर ध्यान देने वाली बात यहा ये है की ये ट्रिक केवल जिओ उपभोक्ताओ के लिए ही मान्य होगा। वैसे आजकल 100 में से 90 यूजर तो जियो के ही है। खैर हम आपको बता दें आपके साथ जेबी कभी इस तरह की स्थिति बन जाए तो आपके द्वारा किया गया एक मैसेज आपका गलत हुआ रिचार्ज वापस ला सकता है।

आपको बता दें की जब भी आपके साथ ऐसा हो तो सबसे पहले आप रिचार्ज करने के करीब दो घंटे बाद तक आपको एक मैसेज अपनी कंपनी यानी की जियो को सेंड करना होगा और अगर आप ऐसा नहीं करते है या किसी भी वजह से ऐसा नहीं कर पाते है तो आपको आपका गलत रीचार्ज का रिफंड वापस नहीं मिल पाएगा। तो बेहतर होगा की आप समय रहते यह काम कर लें ताकि आपके पैसे बच जाएँ और आपका कीमती समय भी।

इसके लिए सबसे पहले आपको बता दें कीआपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होंगे और वहाँ जाकर आपको एक नया मैसेज खोलकर उसमे आपको बड़े अक्षरों में एक मैसेज लिखना होगा जो कुछ इस तरह का होगा, JIOREV और फिर इसके बाद आपको एक स्पेस देकर अपना आर्डर नंबर यानि की रीचार्ज करते वक़्त जो नंबर मिला होगा वो और फिर स्पेस और उसके बाद रिचार्ज का अमाउंट। इसके बाद एक और स्पेस देकर कस्टमर का मोबाइल नंबर लिखकर इसे इस नंबर पर 7021010099 पर भेज देना है। बता दें की इस नंबर पर मैसेज भेजने के बाद आपका इसका रिप्लाइ और साथ में आपका पूरे पैसे यानी की रिफंड करीब 24 से 48 घंटे में वापिस आपके पास आ जाएगी। आपके पास का यहाँ मतलब है की आपके वॉलेट में आ जायेगा जहां आपने मांगने के लिए कहा होगा या अमूमन ये जियो के वैलट मे आता है और इस तरह से आपको आपका गलत रीचार्ज का पूरा पैसा वापिस मिल जाता है है वह भी बिना किसी झंझट के।

Post a Comment

0 Comments