---Third party advertisement---

खुशखबरी ! BSNL के नए प्लान में रोज म‍िलेगा 22GB डेटा, जानि‍ए कीमत

BSNL के नए ब्रॉडबैंड प्लान में रोज म‍िलेगा 22GB डेटा
बीएसएनएल यूजर्स के लिए अच्‍छी खबर है। देखा जाए तो लॉकडाउन में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ( बीएसएनएल) ने घर से काम करने वाले उपभोक्ताओं के लिए कई सारे ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं, लेकिन इन सब में से सबसे बेहतर बीएसएनएल 22GB CUL प्लान है। जी हां कंपनी अपने नए बीएसएनएल 22GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान में हर दिन 22जीबी डेटा ऑफर कर रही है।

BSNL के नए ब्रॉडबैंड प्लान में रोज म‍िलेगा 22GB डेटा
बीएसएनएल के इस ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 1,299 रुपये है। बीएसएनएल ने इस प्लान को 1 जुलाई 2020 को लॉन्च किया था। प्लान में 10Mbps तक की स्पीड के साथ यूजर्स को रोज 22जीबी डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps पर आ जाती है। वहीं अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

बीएसएनएल का ये प्‍लान सभी सर्कल में उपलब्ध

अंडमान और निकोबार को छोड़ कर बीएसएनएल का यह प्लान सभी सर्कल्स में उपलब्ध है। इस प्लान को चुनने के लिए यूजर्स को चार ऑप्शन मिलते हैं। पहला ऑप्शन है कि आप इसके लिए हर महीने 1,299 रुपये दें। दूसरा ऑप्शन है इसके ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने का। प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए 12,990 रुपये देने होंगे। हर महीने वाले रेंटल से तुलना करने पर ऐनुअल सब्सक्रिप्शन में 2,598 रुपये की बचत होती है। बीएसएनएल के इस प्लान को दो या तीन साल के लिए भी अडवांस पेमेंट देकर सब्सक्राइब किया जा सकता है। दो साल के लिए यूजर्स को 24,681 रुपये और तीन साल के लिए 36,372 रुपये देने होंगे।

यूजर्स को म‍िलेगी एक जीबी क्लाउड स्टोरेज
अच्‍छी बात तो ये है कि इस प्लान के साथ यूजर्स को एक ईमेल अड्रेस के साथ 1जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा। इसके साथ ही यूजर अगर चाहें तो साल के लिए 2 हजार रुपये देकर एक स्टेटिक IP अड्रेस भी खरीद सकते हैं। इसके लिए एक महीने का रेंट सिक्यॉरिटी के तौर पर देना होगा। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। इसके लिए हर कनेक्शन के साथ एक लैंडलाइन फोन भी दिया जा रहा है।

जान‍िए बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड कनेक्शन बुक करनें का तरीका
बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड कनेक्शन बुक करने के लिए सबसे पहले http://udaan.bsnl.co.in/lead_input_form.php पर जाएं।

इसके बाद अपना टेलीकॉम सर्किल चुनें। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

यहां आपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी एंटर करें।

आपको कई सारी सर्विस दिखाई देंगी, जिसमें से आपको ब्रॉडबैंड सेवा को चुनना होगा।

इतना करने के बाद ब्रॉबैंड प्लान चुनकर सबमिट करें।

प्लान चुनने के बाद अपना पता एंटर करके इंस्टॉलेशन के लिए दिन और समय का चुनाव करें।

सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपका कनेक्शन बुक हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments