---Third party advertisement---

PAK में गुरुद्वारे को मस्जिद में बदलने की कोशिश, पंजाब CM ने की कड़ी निंदा


पाकिस्तान के लाहौर में एक प्रसिद्ध गुरुद्वारे को मस्जिद में बदलने के प्रयास की खबरें आ रहीं हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए निंदा की है. अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट में लिखा, 'लाहौर में पवित्र श्री शहीदी स्थान गुरुद्वारे को मस्जिद में बदलने के प्रयासों की कड़ी निंदा करता हूं. यह स्थान भाई तारू सिंह जी का शहीदी स्थल है. मैं विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से अपील करता हूं कि वह पंजाब की इस चिंता को पाकिस्तान के सामने सख्ती से रखते हुए सिखों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहें.'
गुरुद्वारा शहीदी स्थान का ऐतिहासिक महत्व
गुरुद्वारा शहीदी स्थान एक ऐतिहासिक स्थल है, जहां भाई तारू सिंह ने 1745 में सर्वोच्च बलिदान दिया था. यह गुरुद्वारा लाहौर के नौलखा बाजार में है. इसे भाई तारू सिंह का शहादत स्थल माना जाता है. सिख समुदाय इस गुरुद्वारे के प्रति बहुत श्रद्धाभाव रखते हैं और इसे पवित्र स्थल मानते हैं.
हालांकि पाकिस्तान की तरफ से दावा किया जा रहा है कि ये मस्जिद शाहीद गंज का हिस्सा है. इस गुरुद्वारे को मस्जिद में बदलने की खबरें आने के बाद भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के सामने विरोध दर्ज कराया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, 'भारत के लिए ये घटना गंभीर चिंता का विषय है. पाकिस्तान के अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लिए न्याय की मांग उठ रही है.'

Post a Comment

0 Comments