---Third party advertisement---

मुलेठी फेसपैक से पाएं डार्क स्पोट और पिगमेंटेशन से छुटकारा, यहां जानें इस्तेमाल करने की Tips

मुलेठी फेसपैक से पाएं डार्क स्पोट और पिगमेंटेशन से छुटकारा, यहां जानें इस्तेमाल करने की Tips

जब भी बात स्किनकेयर (Skincare) की आती है तो महिलाएं हमेशा ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं, जो काफी हल्के हों और जिनके कोई साइड इफेक्ट न हो. इसके बाद भी बहुत सी महिलाएं केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जो स्किन की क्वालिटी को प्रभावित करता है. ऐसे में अगर आप अपनी त्वचा के लिए घरेलु उपाय खोज रही हैं तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए.
दरअसल, अगर आपके चेहरे पर भी डार्क स्पोट (Dark Spots) और पिगमेंटेशन (Pigmentation) है तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए मुलेठी का इस्तेमाल कर सकते हैं. मुलेठी (Mulethi Face Pack) में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. कई सालों से बहुत से लोग मुलेठी के पाउडर का इस्तेमला त्वचा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने के लिए करते आ रहे हैं. लेकिन जब भी बात क्लीयर स्किन की आती है तो मुलेठी से बेहतर और कुछ नहीं है. तो चलिए हम आपको मुलेठी के कुछ असरदार और आसानी से घर पर बनाए जाने वाले इन फेसपैक्स के बारे में बताते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे.

1. सेंसिटिव स्किन के लिए मुलेठी और चंदन का फेसपैक (Mulethi, Sandalwood Face Pack for Sensitive Skin)


सेंसिटिव स्किन पर सूजन या प्रतिकूल प्रतिक्रिया होने का खतरा अधिक होता है. ऐसे में त्वचा पर ऐसी चीज का उपयोग करना जरूर है, जिससे आराम मिले. इस वजह से मुलेठी और चंनद का फेस पैक आपके लिए एक दम सही है. मुलेठी आपकी त्वचा की परेशानियों से लड़ने में मदद करती है और चंदन पाउडर त्वचा को शांत करता है.
आपको चाहिए

- 1 टेबलस्पून मुलेठी पाउडर

- 1/2 टेबलस्पून चंदन का पाउडर

- 2 टेबलस्पून दूध

ऐसे बनाएं फेस मास्क

- एक बाउल में सबसे पहले मुलेठी और चंदन का पाउडर डालें.

- अब इसमें दूध डालें और एक चम्मच से अच्छे से मिला लें.

- इस बात का ध्यान रखें कि मिक्स्चर अधिक पतला न हो और उसमें गांठे न हो और बस आपका फेस पैक तैयार है.

- अब पहले अपने चेहरे को पानी से धो लें और सुखा लें.

- एक ब्रश की मदद से फेस पैक को अपनी त्वचा पर लगाए और अपनी गर्दन पर भी लगाएं.

- अब 15 से 20 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

- अच्छे नतीजों के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें.

2. ऑयली स्किन के लिए मुलेठी, संतरे और नींबू का फेस पैक (Multehi, Orange, Lemon Face Pack for Oily Skin)


ऑयली स्किन वाले लोगों को कुछ ऐसा चाहिए होता है, जिससे उनके चेहरे पर पिपंल और दूसरे निशान हट सके. ऐसे में यह फेस पैक आपके लिए बेहद लाभकारी है. नींबू और संतरा आपके पोर्स को खोलते हैं और अत्यधिक तेल को सोख लेते हैं. वहीं मुलेठी आपकी त्वचा पर निखार लाती है और ग्लो देती है.

आपको चाहिए

- 1 टेबलस्पून मुलेठी पाउडर

- 1 संतरे का छिलका

- 1 टेबलस्पून नींबू का रस

ऐसे करें इस्तेमाल

- संतरे के छिलके से शुरुआत करें. संतरे के छिलके को अच्छे से धो लें और फिर ग्राइंडर में मिक्स कर लें.

- अब इसे बाउल में निकाल लें और मुलेठी पाउडर मिला दें.

- साथ ही इसमें नींबू का रस मिला लें.

- अपने चेहरे को पानी से धो लें और सुखा लें.

- अब अपने चेहरे पर मास्क लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें.

- जब मास्क छोड़ा सा सूख जाए तो अपने चेहरे पर हल्की-हल्की मसाज करें.

- अब अगले 10 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें.

- आखिर में अपनी त्वचा पर गुलाब जल लगाएं.

- हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें.

3. मिक्स स्किन के लिए मुलेठी, एलोवीरा फेस पैक (Mulethi, Alovera Face Pack for Combination Skin)


मिक्स स्किन सबसे ज्यादा कॉम्प्लिकेट स्किन टाइप होता है. जहां त्वचा के कुछ हिस्से ऑयली तो अन्य हिस्से सामान्य या ड्राय होते हैं. ऐसे में ये समझना मुश्किल हो जाता है कि किस तरह की चीजों का त्वचा पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए. इसलिए हम आपके लिए एक फेस पैक लाए हैं, जिसका इस्तेमाल ऑयली और ड्राय दोनों स्किन टाइप के लोग सकते हैं.

आपको चाहिए


- 1 टेबलस्पून मुलेठी पाउडर

- 1 टेबलस्पून एलोवीरा पल्प

- 1 टेबलस्पून एप्पल सीडर विनेगर

ऐसे करें इस्तेमाल

- सबसे पहले एक एलोवीरा की पत्ती लें और इसका पल्प चम्मच से बाहर निकाल लें.

- अब इसे एक बाउल में डालें और साथ ही मुलेठी पाउडर भी डाल कर दोनों को मिक्स कर लें.

- अब इसमें एप्पल सीडर विनेगर डालें और तीनों को अच्छे से मिला लें.

- सबसे पहले फेस वॉश से अपने चेहरे को धो लें.

- इसके बाद फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें.

- अब ठंडे पानी से मुंह धो लें. हफ्ते में लगभग 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें.

4. सामान्य त्वचा के लिए मुलेठी और शहद का फेस पैक (Mulethi, Honey Face Pack for Normal Skin)

हर किसी को सामान्य स्किन चाहिए होती है क्योंकि यह काफी बैलेंसड स्किन होती है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि सामान्य त्वचा के लोगों को कोई समस्या नहीं होती. उनके चेहरे पर ब्लैकहेड्स, पिंपल्स या व्हाइटहेड्स हो सकते हैं. इसलिए हम आपके लिए मुलेठी और शहद का फेस पैक लाए हैं.

आपको चाहिए

- 2 टेबलस्पून मुलेठी पाउडर

- डेढ टेबलस्पून शहद

- 1 टेबलस्पून नींबू का रस

ऐसे करें इस्तेमाल

- सबसे पहले एक बाउल में मुलेठी पाउडर और शहद मिला लें.

- दोनों को एक बाउल में अच्छे से मिला लें और ध्यान रखें कि यह बहुत ज्यादा पतला न हो और न ही इसमें गांठे हों.

- अब नींबू का रस मिलाएं. तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें.

- अगर पेस्ट को थोड़ा पतला करना हो तो आप इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिला सकते हैं.

- सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से धो लें और सुखा लें.

- अब एक ब्रश या फिर चम्मच के पिछले हिस्से से अपने चेहरे और गर्दन पर मास्क लगाएं.

- कम से कम 25 मिनट के लिए इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दें और फिर पानी से मुंह धो लें.

- आखिर में अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाएं.

- इसे कम से कम हफ्ते में 2 बार अपने चेहरे पर लगाएं.

Post a Comment

0 Comments