---Third party advertisement---

YouTuber कैरी मिनाटी का दूसरा चैनल CarryisLive हुआ हैक, मांगी गई Bitcoin के ज़रिये Donation

पॉपुलर यूट्यूबर carryminati का Youtube channel हुआ हैक | #TEJASTODAY
फ़ेमस YouTuber अजय नागर, जिनको लोग 'कैरी मिनाटी' के नाम से जानते हैं, का दूसरा चैनल हैक हो गया. अजय नागर के दूसरे चैनल का नाम CarryisLive है जिसमें वो गेमिंग वीडियोज़ अपलोड किया करते हैं.

देर रात चैनल में 2 वीडियो स्ट्रीम करके पैसे मांगे गए. पहले वीडियो का Title "Ethereum Earning Call" था जिसमें मुफ़्त में Bitcoin & Ethereum देने का वादा किया गया. दूसरे वीडियो का Title "CHARITY STREAM: HELP ASSAM & BIHAR" था जिसमें असम और बिहार के लिए Bitcoin के ज़रिये Donation मांगा गया.

हफ़्ते भर पहले ही कैरी मिनाटी ने असम और बिहार के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए लाइव स्ट्रीम के माध्यम से 10.3 लाख रुपये जुटाए थे, जिसमें 1 लाख रुपये मिला कर उन्होंने सीएम राहत कोष में जमा कर दिये थे.

चैनल के हैक होने के बाद अजय नागर ने सहायता के लिए यूट्यूब इंडिया को ट्वीट किया.

Post a Comment

0 Comments