---Third party advertisement---

अगर हो गए हैं बेरोजगार तो सिर्फ 25 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, कमा सकते हैं लाखों!



नई दिल्ली: कोरोना संकट के जिस दौर से हम आज गुजर रहे हैं, किसी ने ख्वाबों में भी नहीं सोचा होगा कि हमारी जिंदगी इस कदर झंकझोर दी जाएगी. जिंदगी पर खतरा मंडराएगा, रोजी रोटी के लिए मुश्किलें पैदा हो जाएंगी, नौकरी खतरे में पड़ जाएगी. लेकिन इस महामारी ने हमें एक सीख भी जरूर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी के शब्दों में कहें तो आत्मनिर्भर बनने की सीख. आने वाले समय में भी नौकरी का कुछ भरोसा नहीं है. अगर आप भी उनमें से हैं, जिसकी नौकरी इस महामारी ने खा ली है और आप अपना कुछ काम धंधा शुरू करना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि सिर्फ 25 हजार रुपये से आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

पोहा फूड स्टॉल
नाश्ते में पोहा सभी को पसंद होता है. ये हेल्दी होने के साथ साथ बनाने में काफी आसान होता है. आप इसका स्टॉल लगा सकते हैं. इसमें अच्छा मुनाफा भी मिलता है. इसे आप एक लॉन्ग टर्म बिज़नेस के हिसाब से भी देख सकते हैं. इसे शुरू करने में आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. आगे जाकर आप पोहा मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट लगाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

कहां से मिलेगा लोन
खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (Khadi Village Industries Commission) के प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल रिपोर्ट के मुताबिक, पोहा मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट के प्रोजेक्‍ट की लागत लगभग 2.43 लाख रुपये आती है. जिसके लिए सरकार आपको 90 परसेंट तक लोन भी देगी. यानी आपको अपने पास से सिर्फ 25 हजार रुपये ही इसमें निवेश करना है.

कहां कहां होगा खर्च
KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक, आप लगभग 500 वर्ग फुट के स्‍पेस में यह यूनिट लगा सकते हैं. इस पर आपको 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे. वहीं आपको पोहा मशीन, सिव्स, भट्टी, पैकिंग मशीन, ड्रम वगैरह पर 1 लाख रुपये खर्च होगा. इस तरह आपका कुल खर्च 2 लाख रुपये होगा, जबकि वर्किंग कैपिटल के तौर पर केवल 43 हजार रुपये खर्च होंगे.

प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोजेक्‍ट शुरू करने के बाद आपको कच्चा माल लेना होगा. इस पर आपको लगभग 6 लाख रुपये का खर्च आएगा. इसके अलावा आपको लगभग 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इस तरह आप लगभग 1000 क्विंटल पोहा का प्रोडक्‍शन करेंगे. जिस पर उत्पादन लागत 8.60 लाख रुपये आएगी.


कितनी होगी कमाई
आप 1000 क्विंटल पोहा लगभग 10 लाख रुपये में बेचा जा सकता है. यानी आपको लगभग 1.40 लाख रुपये की कमाई हो सकती है. अगर आप प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट तैयार करते हैं और ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत लोन अप्लाई करते हैं तो आपको करीब 90 परसेंट लोन मिल सकता है. KVIC द्वारा हर साल विलेज इंडस्‍ट्री को प्रमोट करने के लिए लोन दिया जाता है. आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments