
हिंदू धर्म सबसे पुराना धर्म है, जिसकी ख्याति पूरे संसार मे है. भारत देश के अलावा ऐसे कई देश हैं, जहा पर हिंदू धर्म की मूर्तियां आपको देखने को मिल जाएगी.
इन मूर्तियो से ज्ञात किया जा सकता है की हिंदू धर्म सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि बाहरके देशों में रह चुका है ,या फिर अभी भी है. आज हम आपको 7 ऐसी मूर्तियों के बारे में बताएँगे जो विदेशों में स्थित है, यह मूर्तिया काफी ऊंची भी है.
गरुड़ विष्णु मूर्ति (479) फिट, इंडोनेशिया :-

इंडोनेशिया के बाली नामक स्थान पर गरुड़ विष्णु की मूर्ति स्थापित है, जो इंडोनेशिया की सबसे बड़ी मूर्तियों में से सबसे विशेष ओर एक है.
कैलाश नाथ महादेव मूर्ति (144) फिट, नेपाल :-

कैलाश नाथ महादेव मूर्ति पूरे विश्व मे भगवान शिव की सबसे ऊंची मूर्ति है, जो नेपाल के सांगा में है.
भगवान मुरगन की मूर्ति (140) फिट , मलेशिया :-

मलेशिया के बाटु गुफा के पास भगवान मुरुगन की मूर्ति स्थित है, यह मूर्ति मलेशिया की सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक है.
मंगल महादेव मूर्ति (108) फिट , मॉरीशस :-

मॉरीशस के गंगा तालू के प्रवेश द्वार पर मंगल महादेव मूर्ति स्थित है.
दुर्गा माता की मूर्ति (108) फिट ,मॉरीशस :-
मंगल महादेव मूर्ति की तकह ही दुर्गा माता की यहां मूर्ति भी मॉरीशस के गंगा तालू पर स्थित है. यह मूर्ति लोगो को अपनी ऑएर आकर्षित करती है.
हनुमान मूर्ति (85) फिट, त्रिनिदाद और टोबैगो :-

कारापिचिमा मे हनुमान जी की कई मूर्तियां हैं, उनमे से एक हनुमान जी की मूर्ति सबसे ऊंची मूर्तियों में से है.
शिव शक्ति मूर्ति, जोहांसबर्ग, साउथ अफ्रीका :-

जोहांसबर्ग में अर्धनारीश्वर की मूर्ति स्थापित है, जिसे शिव शक्ति मूर्ति से भी जाना जाता है। यह मूर्ति आधी शिव और आधी पार्वती माता के स्वरूप मे है. यह मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक है.
loading...
0 Comments