---Third party advertisement---

ऐसी जगह जहां कुम्भकरण की तरह सोते रह जाते हैं लोग

ऐसी जगह जहां कुम्भकरण की तरह सोते रह जाते हैं लोग

अक्सर लोग ज़्यादा काम करके थक जाने के बाद थोड़ा ज़्यादा देर के लिए सो जाते हैं. यह बिलकुल साधारण है, लेकिन क्या आपने कभी देखा या सुना है की एक बार सोने के बाद इंसान काफी हफ़्तों तक उठता ही नहीं है. यह बात काफी हैरान कर देने वाली है लेकिन बिलकुल सच है. दुनिया में एक ऐसा गांव भी है जहां एक लोग एक बार सो जाते हैं तो कई हफ़्तों तक नहीं उठ पाते हैं.

बेहद ही अजीब बिमारी वाला इस गांव का नाम कलाची गांव है, यह कजाकिस्तान में स्थित है . यहां पे रहने वाले कुछ लोगों को ऐसी बिमारी है की अगर वो एक बार सो जाए तो कई दिन तक नहीं उठते हैं. यह लोग आठ या दस दिन नहीं बल्कि कई हफ़्तों तक सोते रह जाते हैं. गांव के लोगों की इस बिमारी को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं. यहां पर रहने वाले लोगों की सोने की बिमारी के कारण इस गांव को लोग स्लीपी होलो भी बुलाते हैं.

सोने के अलावा और भी बीमारियां 
आपको बता दें की इस गांव के लोगों को सोने की बिमारी होने के अलावा और भी कई बीमारियां हैं. जैसे की यादाश्त कमज़ोर होना, हाई ब्लड प्रेशर आदि. ऐसा भी बताया जाता है की कई दिनों तक सोने वाले इन लोगों को अक्सर पहली की बातें और किया हुआ काम या नहीं रहता है. यहां पर पहली बार यह मामला सामने तब आया जब कुछ स्कूल के बच्चे अचानक से गिर गए और फिर सोने लगे, जब बच्चे काफी समय तक नहीं जगे, तो उन्हें उनके घर तक छोड़ के आना पड़ा.

कहीं पर भी सो जाते है लोग
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस अजीब बिमारी वाले गांव में 660 लोग रहते हैं. बेहद ही काम आबादी वाले इस गांव में 15 प्रतिशत लोग इस बिमारी का शिकार हो गए हैं. इन लोगों को नींद कहीं भी आ जाती है. ज़रूरी नहीं है सोने के बाद ही ऐसा होता हो. कभी कभी तो लोगों को सड़क पर चलते-चलते ही नींद आ जाती है, और लोग गिरके सोने लगते हैं. ऐसा भी कहा जाता है की गांव के पास ही एक यूरेनियम की खान है. यहां के निकलने वाले जेहरीले धुंए से ही लोगों को यह बिमारी हुई है. हालांकि अभी तक वैज्ञानिक और डॉक्टर इस बिमारी का इलाज नहीं ढूंढ पाए हैं.

Post a Comment

0 Comments