---Third party advertisement---

औरत के अंगों के आकार की है इस पौधों जड़ें, देखकर हैरान है लोग



वैसे हर चीज को भगवान कोई ना कोई रूप देता है। लेकिन कई बार अजीब सी बनावट हमारा ध्यान अपनी और आकर्षित कर लेती है। चाहे जानवर हो या पेड़-पौधे। ऐसे ही आज हम आपको एक ऐसी आकृति के बारे में बताने जा रहे है। जो अपनी इस खास बनावट के कारण लोगों ध्यान केंद्रित कर रही है। ये

औरत के आकार की है जड़ें:

इस पौधे का नाम फ्लीसफ्लावर है। इसकी जड़ों में खूबी पाई जाती है कि जब यह पूर्णत: विकसित हो जाता है और इसकी खुदाई की जाती है तो उसका आकार किसी इन्सान के पुतले जैसा होता है। इसके लक्षण देखकर औरत या मर्द तक का अनुमान लगाया जाता है। इस पौधे की पूरे चीन में बहुत मांग है। अजीब से दिखने वाले इस पौधे का इस्तेमाल चीन के लोग पारंपरिक दवाई के तौर पर करते हैं। आयुर्वेद की तरह की चीन का चिकित्सा विज्ञान भी बहुत प्राचीन है।

क्या है इसका उपयोग:

इसका उपयोग दवाइयां बनाने में होता है। इसमें पौधे की जड़ों के औषधीय उपयोग का विस्तृत वर्णन है। इस पौधे की जड़ें मुख्य रूप से किडनी की बीमारी में रामबाण दवा का काम करती हैं। इसके अलावा झड़ते बालों, कमजोर हड्डियों की बीमारी में भी यह पौधा काफी राहत पहुंचाता है।

Post a Comment

0 Comments