---Third party advertisement---

पुराना सोफा घर लाते ही दोस्तों की चमकी किस्मत, अंदर से निकला खजाने का पिटारा



देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़कर. ये लाइनें उन दोस्तों पर पूरी तरह फिट बैठती हैं जिनके बारे में हम आपको बताएंगे. इनकी कहानी जानने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि, ऐसा कहां होता है? लेकिन इनके साथ ऐसी घटना घटी है जिसने इन्हें मालामाल बना दिया और वो भी सेकंड हैण्ड सोफे से. दरअसल, कुछ दोस्त एक ही घर में मिल-जुलकर रहते थे. इन्हें सोफा लेने का मन हुआ तो सब मिलकर एक जगह से नया नहीं बल्कि पुराना यानि सेकंड हैण्ड सोफा 1300 रुपये में खरीदकर ले आए. इसके बाद तो जो हुआ उसने सब दोस्तों को बूढ़ी महिला तक पहुंचा दिया.


सोफे से बने मालामाल
मामला अमेरिका का है. जहां सोफा खरीदने के बाद सारे दोस्त मिलकर सोफे पर जब भी बैठते तो उन्हें कुछ चुभने लगता. कुछ दिनों तक सबने इसे इग्नोर किया और सोचा कि, कोई वहम होगा.पर जब हर रोज बैठते हुए कुछ चुभने लगा तो सबने मिलकर सोफे को अंदर से खोला और फिर जो नजारा था उसे देखकर सबकी आंखे खुली की खुली रह गई.

40 लाख रुपये
दोस्तों को सोफे के अंदर से एक एक पॉलीथिन के अन्दर लिफ़ाफ़े में ढेर सारे नोट मिले. जब दोस्तों ने उन्हें गिना तो पूरे 40 लाख रुपये थे. पहले तो दोस्तों ने इन पैसों से मस्ती करने के बारे में सोचा. फिर अहसास हुआ कि, हो सकता है ये पैसा किसी जरूरतमंद का हो इसलिए इन्हें लौटा देना चाहिए. फिर सबने सोफे के मालिक को ढूंढा तो एक बूढ़ी महिला मिली. जिसने बताया कि, ये सारा पैसा पति ते रिटायरमेंट का है. जिसे उन्होंने सोफे में छुपाया था मगर जाते-जाते पत्नी को बता नहीं पाए. जब महिला को आर्थिक तंगी हुई तो उसने सोफा बेच दिया. पर अब दोस्तों ने सारा पैसा बूढ़ी महिला को वापस लौटा दिया है. दोस्तों के इस कदम की हर जगह तारीफ हो रही है.

Post a Comment

0 Comments