---Third party advertisement---

80 ही नही, हम 800 रुपये किलो तक भी टमाटर खरीदेंगे, लेकिन वोट तो मोदी जी को ही देंगे- रणविजय सिंह का तंज



आजकल देश की दशा और व्यवस्था भविष्य नीति पर नेता , जनता और पत्रकार अपने अपने अंदाज में समर्थन और तंज करते रहते है । देखिए कुछ महत्वपूर्ण कमेंट – कि आखिर देश किस दिशा की तरफ जा रहा है ।

पत्रकार रनविजय सिंह तंज के अंदाज में लिखते हैं कि

“सुनो, सिर्फ 80 नहीं, हम 800 रुपये किलो तक टमाटर खरीदेंगे, लेकिन वोट तो मो’दी जी को ही देंगे.”

यूजर रोहन मिश्रा लिखते हैं कि

राष्ट्र और धर्म को बचाना है तो सिर्फ मोदी, टमाटर नहीं खाएंगे और क्या । कोरोना से तो रोज़ हजार लोग मर ही रहें, कुछ भूख से मर जाएंगे ।

एक और ट्विटर यूजर एडवोकेट शरद कुमार शुक्ला उन लोगो से पूछते हैं कि –

“आप जैसे अंधभक्त तो खरीद लेंगे बीजेपी के कार्यकर्ता भी खरीद लेंगे लेकिन देश की वह गरीब जनता जिसकी आबादी ६० करोड़ है जो दिन भर मेहनत मजदूरी के पास सो डेड सो रुपए कमाता है वह शायद ₹800 का टमाटर कभी नहीं खरीद पाएगा उनके पास भी पेट है परिवार है आप आप परिवार से सशक्त होंगे लेकिन उन

उन लोगों से पूछो जिनकी नौकरियां चली गई हैं जिनको यह माई देने के लिए लोगों के सामने हाथ फैलाने पढ़ रहे हैं जो अपने बच्चों को कभी कान्वेंट स्कूल में पढ़ाते थे अब सरकारी स्कूल में पढ़ाने की सोच रहे हैं जिन्होंने बच्चों को स्कूलों में डाला हुआ है और अब फीस देने के लिए मोहताज हैं खैर। ”

इसके जवाब में एक और यूजर लिखते हैं कि

सुनो तुम भी, सिर्फ 80 नहीं, हम 800 रुपये किलो तक के टमाटर भी खरीदेंगे, लेकिन इस बार हम भी वोट मोदी जी को नहीं देंगे!



अब कर लो जो करना है –

Post a Comment

0 Comments