---Third party advertisement---

सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से दहला देश, घरों से बाहर दौडे लोग, नेपाल से लेकर…



सुगबह-सुबह पटना सहित राज्‍य के अधिकांश जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.3 बताई जा रही है। इसका मुख्य केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू के पास सिंधुपाल चौक बताया गया है।

काठमांडू में था केंद्र, बिहार पर भी पड़ा असर

जानकारी के अनुसार नेपाल की राजधानी काठमांडू में रिक्‍टर स्‍केल पर छह की तीव्रता वाला जोरदार भूकंप आया। इतना असर नेपाल सीमावर्ती बिहार के भू-भाग पर भी पड़ा। बिहार के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्‍तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर व पटना आदि दर्जनों जिलों में महसूस किए गए।

नेपाल में मच अफरा-तफरी, घरों ने निकले लोग

नेपाल में इस भूकंप से दहशत का माहौल हो गया। लोग घरों से भागकर सड़कों पर निकल गए। हालांकि, जान-माल की क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है।

याद आ गया साल 2015 में भारी भूकंप

विदित हो कि इससे पहले नेपाल में साल 2015 में भारी भूकंप आया था, जिसमें करीब नौ हजार लोगों की जान चली गयी थी। रिक्‍टर स्‍केल पर 9.3 तीव्रता वाले उस भूकंप का केंद्र काठमांडू के नजदीक पोखरा में था। उसका भी बिहार पर बड़ा असर पड़ा था।

Post a Comment

0 Comments