---Third party advertisement---

अब सोनू सोद ने इस एथलीट का सपना किया पूरा, नामी डॉक्टर से करवाया इलाज



गाजियाबाद: माने फिल्म अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल के दौरान असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। इसी क्रम में उन्होंने गाजियाबाद की रहने वाली एथलीट विजेंद्र कौर की सर्जरी कराई। इसके लिए एथलीट कौर ने सोनू से गुहार लगाई थी। सोनू सूद की मदद के बाद गाजियाबाद निवासी नेशनल कराटे एथलीट विजेंद्र कौर के घर में भी आई है।

विजेंद्र कौर ने बुधवार को बताया कि उनका लिगामेंट जनवरी में टूट गया था।

उन्होंने डॉक्टरों को दिखाया तो सर्जरी कराने की सलाह दी गई। कोरोना के चलते परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वो अपना इलाज कराने में असमर्थ रही। उन्होंने कई लोगों से मदद की गुहार भी लगाई लेकिन उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। जब कहीं से मदद ना मिली तो उन्होंने फिल्म अभिनेता सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई। ट्विटर के माध्यम से उन्होंने अपनी परेशानी सोनू सूद तक पहुंचाई।

सोनू सूद को जैसे ही उनके लिगामेंट इंजरी की जानकारी मिली तो उन्होंने गाजियाबाद के जाने-माने डॉक्टर अखिलेश यादव से उनके ऑपरेशन को लेकर बातचीत की। डॉक्टर अखिलेश यादव ने विजेंद्र कौर की सर्जरी निशुल्क करने की हामी भरी और मंगलवार को दूरबीन विधि द्वारा लिगामेंट का सफल ऑपरेशन इंदिरापुरम स्थित हीलिंग ट्री हॉस्पिटल में डॉक्टर अखिलेश और उनकी टीम द्वारा किया गया। डॉक्टर अखिलेश ने बताया कि विजेंदर कॉल की सर्जरी कामयाब हुई और एक-दो दिन में ही अपने पैरों पर खड़ी होकर चलने लगेंगी। ऑपरेशन के बाद सोनू सूद ने वीडियो कॉल कर डॉक्टर अखिलेश से बात की और विजेंद्र का हालचाल पूछा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी डॉ अखिलेश सोनू सूद के कहने पर कई आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों का ऑपरेशन निशुल्क कर चुके हैं। डॉ अखिलेश का कहना है कि वह बहुत भाग्यशाली हैं। जो ईश्वर ने यह नेक काम करवाने के लिए उन्हें चुना। वह आगे भी आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों की इसी प्रकार मदद करते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments