कुछ खबरों के मुताबिक उनके पहले पति साल 2016 यानी के 4 साल पहले हार्ट अटैक के करना दुनिया छोड़ कर चले गए थे और उनकी अचानक मौत के चलते इनकी जिंदगियो पर काफी बुरा असर पड़ा. पर इन सभी दुख तकलीफों के बाद भी गीता की बेटी नें कभी भी माँ को अकेला नही होने दिया और वक्त को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी माँ की दूसरी शादी करवाने के बारे में सोच लिया. और उनके लिए स्वयं वर भी तलाशना शुरू कर दिया था.

गौरतलब है कि कुछ समय बाद उन्होंने अपनी माँ की मुलाकात एक अच्छे इंसान से करवाई और उस शख्स को उन्होंने अपनी ज़िन्दगी से रूबरू भी कराया और जब बेटी को लगा की उनकी माँ और शख्स के बीच सम्बन्ध अच्छे हो गये तो बेटी नें शादी की बात चलाई और शादी के बाद माँ की ज़िन्दगी में एक नई जीने की वजह आ गई. साथ ही एक सहारा भी मिल गया जो उन्हें संभालेगा. आगे की जिंदगी के सुख दुःख में साथ देगा. आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
loading...
0 Comments