दरअसल, हाल ही में ऐप के निर्माताओं ने बताया कि अगले वर्ष से जिन लोगों ने अपने स्मार्टफोन्स को अपडेट नहीं किया होगा वह लोग व्हाट्सएप का एक्सिस खो सकते हैं. एप्लिकेशन निर्माताओं ने यूजर्स को यह सलाह दी है कि वह अपने डिवाइसिस को ऑपरेटिंग सिस्टम को ऊपर दिए गए वर्जन में अपडेट करते रहें. अपडेट न करने वाले लोगों को या तो नया Smart Phone खरीदना होगा या व्हाट्सएप के अतिरिक्त किसी और एप्लीकेशन की तलाश करनी होगी.
जो व्हाट्सएप यूजर्स अभी भी iPhone 4 या निचले मॉडल पर इसे चला रहे हैं वह एप्प का एक्सिस खो सकते हैं. ऐसे ही यदि कोई सैमसंग गैलेक्सी S2 का उपयोग कर रहा है, तो वह व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाएगा.
कैसे करें सिस्टम अपडेट?
iPhone डिवाइसों पर सिस्टम अपग्रेड करना सरल होता है. इसके लिए यूजर्स को सेटिंग्स में जाना होगा. सबसे पहले उन्हें ‘general’ ऑप्शन पर जाना होगा फिर ‘सेटिंग्स’ में जाकर ‘सॉफ्टवेयर अपडेट’ पर टैप करना होगा. इससे उन्हें पता चलेगा कि आखिर वह किस वर्जन का OS चला रहे हैं और वे इसे अपग्रेड कर सकते हैं या नहीं. दूसरी ओर, एंड्रॉइड उपयोगकर्ता इसे अपने Smart Phone के ‘सेटिंग्स’ में ‘अबाउट फोन’ वाले ऑप्शन में जाकर पता कर सकते हैं.
दूसरे पॉपुलर फोन जिनमें व्हाट्सएप चलना बंद हो सकता है वह हैं:- एचटीसी सेंसेशन, सैमसंग गूगल नेक्सस एस, सोनी एरिक्सन एक्सपीरिया आर्क, एलजी ऑप्टिमस 2X, सैमसंग गैलेक्सी एस I9000, एचटीसी डिजायर एस और ऐसे ही अन्य Smart Phone शामिल हैं.
आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- OMG ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब.
- बेटी को तांत्रिक के पास छोड देती थी मां, हैवान लूटने लगा इज्जत, फिर.
- गन्ने के खेत में बुलाया प्रेमी, किया ऐसा हाल मारने लगा चीखे
loading...
0 Comments