
अफगानिस्तानः अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में भीषण बम धमाका हुआ है। इस बम धमाके में 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाके से पूरे प्रांत में अफरी-तफरी मच गई। जिसके चलते लोगों को फौरन अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा। बता दें, टोलो न्यूज़ ने इंटीरियर मिनिस्ट्री अफेयर्स के प्रवक्ता तारिक अरियन के बयान के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।
कुरान के पाठ के लिए मौजूद थे लोग
ऐसे में तारिक अरियन के मुताबिक, विस्फोटक एक बाइक पर लोड किया गया था। जिसे गेलन जिले के अघो जन गांव में एक घर से पास इस बाइक को पार्क किया गया था। जहां पर लोगों एक समूह इकट्ठा था। जो कि ये लोग कुरान के पाठ के लिए यहां मौजूद थे।
आगे आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि एक राजनीतिक समाधान के माध्यम से दशकों के संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों के बावजूद देश में हिंसा में हो रहे तेजी से वृद्धि के बीच विस्फोट हुआ।
फोटो-सोशल मीडिया
इससे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में डिप्टी गवर्नर की एक बम ब्लास्ट में मौत हो गई। बताया गया कि डिप्टी गवर्नर महबूब उल्लाह मोहेबी की कार पर बम से हमला किया गया था।
हमला मंगलवार को उस वक्त हुआ
जिसमें उनकी जान चली गई। इस हमले में उनके सेक्रेटरी की भी मौत हो गई। ये हमला मंगलवार को उस वक्त हुआ, जब वह अपनी कार से ऑफिस जा रहे थे। इस बारे में सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई थी।
साथ ही बताया गया कि इस घटना में डिप्टी गवर्नर महबूबुल्लाह मोहेबी के दो सुरक्षा गार्ड्स भी बुरी तरह घायल हो गए थे। मोहेबी अपने सुरक्षा गार्ड्स के साथ कार में सफर कर रहे थे। ऐसे में बम हमले के चपेट में दो गार्ड्स भी आए थे। ऐसे में सुरक्षा अधिकारियों का कहना था कि हमलावरों ने डिप्टी गवर्नर की कार में मैगनेटिक बम रखा गया था, इसे स्टिकी बम के नाम से भी जाना जाता है। आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
इस खास किसम के मशरूम को सूंघते ही कामुक हो जाती हैं लड़की, वैज्ञानिक भी हैं हैरान
ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
पति ने नहीं खिलाये गोल गप्पे तो पत्नी पहुंच गई थाने, जानिए फिर क्या हुआ
रात को पत्नी ने कहा पांव में पायल चुभ रही है उतार दो, सुबह होते ही पति के उड़ गए होश
loading...
0 Comments