
एक न्यूज़ आर्टिकल में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोटों की आपूर्ति बंद कर दी है जिसके कारण एटीएम से केवल 100, 200 व 500 रुपये के नोट ही निकाले जा सकेंगे। लेकिन सच्चाई ये है कि आरबीआई ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है और यह ख़बर फर्जी है। भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि यह खबर फर्जी है।
क्या किया जा रहा है दावा?
एक न्यूज़ आर्टिकल में दावा किया जा रहा है कि आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोटों की सप्लाई बंद कर दी है। अब एटीएम से केवल 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के नोट ही निकलेंगे। अब एटीएम से दो हजार के नोट नहीं मिलेंगे। रिजर्व बैंक से 2,000 रुपये के नोट मिलने फिलहाल बंद हो गए हैं। बैंक अब एटीएम से दो हजार के नोट वाले कैलिबर निकालने लगे हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने इसकी शुरुआत कर दी है। अन्य बैंकों का भी कहना है कि अब एटीएम में सिर्फ 100, 200 और 500 रुपये के नोट ही लोड किए जा रहे हैं।
पीआईबी ने इस वायरल हो रहे पोस्ट को फर्जी पाया है। पीआईबी ने लिखा- यह दावा फ़र्ज़ी है। आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोटों की आपूर्ति बन्द नहीं की है।
अगर आपको भी कोई ऐसा मैसेज मिलता है तो फिर उसको पीआईबी के पास फैक्ट चेक के लिए https://factcheck।pib।gov।in/ अथवा व्हाट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail।com पर भेज सकते हैं। यह जानकारी पीआईबी की वेबसाइट https://pib।gov।in पर भी उपलब्ध है।
आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- OMG ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब.
- बेटी को तांत्रिक के पास छोड देती थी मां, हैवान लूटने लगा इज्जत, फिर.
- गन्ने के खेत में बुलाया प्रेमी, किया ऐसा हाल मारने लगा चीखे
loading...
0 Comments