
जाड़े के दिनों में अंडे की बिक्री काफी बढ़ जाती है और अंडा खाने के शौकीन रोज उबला अंडा खाना नहीं भूलते। सडक़ों पर ठेलों व छोटी दुकानों में बिकने वाला उबला अंडा ज्यादा महंगा भी नहीं होता और इसी कारण हर किसी को अपना शौक पूरा करने का मौका मिल जाता है मगर यहां हम आपके लिए जो खबर लेकर वह चौंकाने वाली है।
बॉलीवुड के मशहूर संगीत निदेशक विशाल शेखर के जोड़ीदार शेखर रविजानी ने हाल ही में ट्विटर पर एक बिल पोस्ट किया है। इस बिल को पढक़र आप जरूर चौंक जाएंगे। दरअसल इस बिल के अनुसार तीन अंडों के सफेद भाग के लिए शेखर को 1672 रुपये चुकाने पड़े। ये बाल पांच सितारा होटल हयात रिजेंसी का है।
होटल का बिल देखकर शेखर को भारी झटका लगा। वैसे उनका यह बिल आप भी देखकर चौंक जाएंगे। शेखर रविजानी ने अपने इस बिल की तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में साफ है कि होटल ने सिर्फ 3 अंडे के लिए 1350 रुपये और टैक्स के साथ 1672 रुपये का बिल थमा दिया।
आम आदमी के लिए तो ये कीमतें काफी चौंकाने वाली हैं, लेकिन शेखर भी सिर्फ 3 अंडे की कीमत जानकर चौंक गए। उन्होंने इस बिल का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि तीन अंडे की सफेदी के लिए 1672 रुपये? ये कुछ ज्यादा ही महंगा खाना नहीं है?
ये पहला मौका नहीं है, जब किसी 5 स्टार होटल की कीमतों ने बॉलीवुड सेलीब्रिटीज को चौंका दिया है। हाल ही में एक्टर राहुल बोस ने भी एक ऐसे ही बिल का फोटो शेयर किया था, जिसमें उनसे एक होटल में सिर्फ 2 केलों के लिए 442 रुपये का बिल दिया गया था। बाद में मामला बढऩे के बाद इस होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- OMG ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- पलंग में जाने से पहले प्याज का छोटा टुकड़ा फिर देखें कमाल
- घर में नहीं रहेंगे एक भी कॉक्रोच, चूहा और चींटी, गज़ब के हैं ये 10 टिप्स
- आठवीं पास ने बनाया ऐसा चूल्हा जो चाय भी बनाता है और बिजली भी
- पति ने नहीं खिलाये गोल गप्पे तो पत्नी पहुंच गई थाने
loading...
0 Comments