ये घटना यूपी के सीतापुर की है। यहां एक बुजुर्ग रजिस्ट्री करवाने आये थे। तभी नोटों से भरा बैग लेकर बंदर (Monkey) भाग गया। वो पेड़ पर चढ़ गया। उसके बाद बैग से नोट निकाल कर फेंकने लगा।
अफरा-तफरी मच गई
500-500 के नोटों की बारिश होते देख वहां आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहां खड़े लोग बंदर से रुपयों से भरा बैग लेने का काफी प्रयास करते रहे। बंदर ने बैग में रखी गड्डी निकाली और रुपयों को फाड़ कर पेड़ से नीचे फेंकने लगा।
पूरा झुंड ही आ गया था
खैराबाद थाना क्षेत्र के कासिमपुर निवासी भगवानदीन मंगलवार को रजिस्ट्री कार्यालय में अपनी एक जमीन की बिक्री करने आए थे। 4 लाख रुपए उन्हें मिले थे। ये रकम लेकर वो एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे, तभी बंदरों का झुंड पहुंच गया। भगवानदीन कुछ समझ पाते, इससे पहले एक बंदर ने बैग में खाना समझ कर उसे लेकर पेड़ पर चढ़ गया। भगवानदीन शोर मचाने लगे। बंदर ने बैग खोल लिया। फिर बंदर के हाथ से रुपयों से भरा बैग नीचे गिर गया, लेकिन एक 500 की गड्डी उसके हाथ में ही रह गई।
10-12 हजार रुपये तो फाड़ दिए ।
बंदर ने करीब-करीब 10 से 12 हजार रुपए तो फाड़ ही दिए। बुजुर्ग शख्स के इस बैग में चार लाख रुपयों कैश पड़े थे। काफी प्रयासों के बाद बंदर ने रुपयों से भरा बैग नीचे फेंक दिया। बाद में लोगों ने खैराबाद थाना क्षेत्र के कासिमपुर के रहने वाले भगवानदीन को रुपयों से भरा बैग लौटा दिया । आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
खैराबाद थाना क्षेत्र के कासिमपुर निवासी भगवानदीन मंगलवार को रजिस्ट्री कार्यालय में अपनी एक जमीन की बिक्री करने आए थे। 4 लाख रुपए उन्हें मिले थे। ये रकम लेकर वो एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे, तभी बंदरों का झुंड पहुंच गया। भगवानदीन कुछ समझ पाते, इससे पहले एक बंदर ने बैग में खाना समझ कर उसे लेकर पेड़ पर चढ़ गया। भगवानदीन शोर मचाने लगे। बंदर ने बैग खोल लिया। फिर बंदर के हाथ से रुपयों से भरा बैग नीचे गिर गया, लेकिन एक 500 की गड्डी उसके हाथ में ही रह गई।
10-12 हजार रुपये तो फाड़ दिए ।
बंदर ने करीब-करीब 10 से 12 हजार रुपए तो फाड़ ही दिए। बुजुर्ग शख्स के इस बैग में चार लाख रुपयों कैश पड़े थे। काफी प्रयासों के बाद बंदर ने रुपयों से भरा बैग नीचे फेंक दिया। बाद में लोगों ने खैराबाद थाना क्षेत्र के कासिमपुर के रहने वाले भगवानदीन को रुपयों से भरा बैग लौटा दिया । आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- OMG ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- पलंग में जाने से पहले प्याज का छोटा टुकड़ा फिर देखें कमाल
- घर में नहीं रहेंगे एक भी कॉक्रोच, चूहा और चींटी, गज़ब के हैं ये 10 टिप्स
- आठवीं पास ने बनाया ऐसा चूल्हा जो चाय भी बनाता है और बिजली भी
- पति ने नहीं खिलाये गोल गप्पे तो पत्नी पहुंच गई थाने
loading...
0 Comments