
6:- करीना कपूर - बॉलीवुड सुपरस्टार करीना कपूर एक चाहने वालों की संख्या पूरे विश्व में मौजूद है, जो इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहती हैं। 38 की उम्र होने के बाद भी करीना का जलवा आज भी बॉलीवुड में कायम है। आपको बता दें करीना ने एक बार अपने घर पर पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड सितारों का हुजूम उमड़ा, और देर रात तक पार्टी जारी रही। उनके पड़ोसियों को अच्छा ना लगा, और उन्हें पार्टी रुकवाने के लिए पुलिस बुलानी पढ़ी थी।
5:- प्रीति जिंटा - प्रीति जिंटा के पड़ोसियों ने साल 2015 में शिकायत की थी। कि प्रीति अपने स्टार स्टेटस का नाजायज फायदा उठाती हैं। उनके पड़ोसियों का कहना था कि प्रीति अपने बाउंसर्स के साथ बगीचे और स्विमिंग पूल में जाती हैं, और जब तक प्रीति पार्क या स्विमिंग पूल मे होती हैं तब तक उनके बाउंसर्स पार्क या स्विमिंग पूल में दूसरे बच्चों को नहीं आने देते हैं।
4:- ऐश्वर्या राय - एक समय ऐसा था जब ऐश्वर्या राय और सलमान खान के लव अफेयर के चर्चे बॉलीवुड की गलियों में खूब हुआ करते थे। जब इन दोनों का ब्रेकअप हुआ था तो उस समय ऐश्वर्या राय लोखंडवाला में रहती थी। एक शाम सलमान ने ऐश्वर्या के घर के बाहर खूब ड्रामा किया, और बार-बार उनका दरवाजा पीटते रहे, लेकिन ऐश्वर्या ने दरवाजा नहीं खोला, और इनका ये झगड़ा पड़ोसियों को बिल्कुल रास नहीं आया, और उन्होंने ऐश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी थी।
2:- शाहिद कपूर - कुछ दिनों पहले शाहिद के घर की मरम्मत चल रही थी, जिसका खामियाजा उनके पड़ोसियों को भुगतना पड़ा। मरम्मत में आये दिन होने वाले शोरगुल से परेशान होकर पड़ोसियों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, इतना ही नहीं, मरम्मत करने वाले मजदूर पड़ोसियों की दीवार पर पेशाब भी कर देते थे।
1:- शक्ति कपूर - शक्ति कपूर पर एक बार इल्जाम लगा था कि उन्होंने लिफ्ट में पेशाब कर दी है, और कॉरिडोर पर नंगे घूम रहे हैं, शक्ति कपूर के पड़ोसियों ने उनके खिलाफ मामला थाने में दर्ज करवाया था, हालांकि, यह बहुत पहले की बात है। इसके बाद शक्ति कपूर ने अपनी गलती मानते हुए पड़ोसियों से माफी मांगी थी।
आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- OMG ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- पलंग में जाने से पहले प्याज का छोटा टुकड़ा फिर देखें कमाल
- घर में नहीं रहेंगे एक भी कॉक्रोच, चूहा और चींटी, गज़ब के हैं ये 10 टिप्स
- आठवीं पास ने बनाया ऐसा चूल्हा जो चाय भी बनाता है और बिजली भी
- पति ने नहीं खिलाये गोल गप्पे तो पत्नी पहुंच गई थाने
loading...
0 Comments