भारतीय सेना की कई बार ऐसे कारनामे कर दे देती है, जिसे सुनकर सभी का दिल खुश हो जाता है। ताजा मामला राजस्थान का है। यहां जैसलमेर में अभ्यास के दौरान एक सैनिक की अंगुली कट गई। इसके बाद सैनिक की अंगुली जोड़ने के लिए सेना की ओर से जैसलमेर से हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस के जरिए सैनिक को एअरलिफ्ट कर जोधपुर लाया गया। जहां 12 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायल सैनिक को 9 मिनट में एम्स अस्पताल पहुंचाया गया । इन 9 मिनट के लिए पूरी तरह से यातायात को रोक दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार घायल सैनिक को जैसलमेर से एयरलिफ्ट कर जोधपुर लाने के साथ ही अब उसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर
यह भी जानकारी मिली है कि मिल्ट्री अस्पताल से एम्स तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। घायल को 12 किलोमीटर का सफर मात्र 9 मिनट में करवाकर एम्स अस्पताल ले जाया गया। पुलिस को जब ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए गए, तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिलिट्री अस्पताल से एम्स तक ग्रीन कॉरिडोर बना दिया। इधर इस घटना से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय सेना अपने जवानों की सुरक्षा का किस तरह ख्याल रखती है। इसका एक उदहारण शुक्रवार को जोधपुर में देखने को मिला। एम्स अस्पताल के डॉक्टर्स ने पहले ही मिली सूचना पर तैयारी कर रखी थी। लिहाजा आपरेशन कर सैनिक की अंगुली को सफलतापूर्वक वापस जोड़ दिया गया है
मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर के सैन्य क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अभ्यास के दौरान 16 जाट के जवान सज्जनसिंह परिहार की एक अंगुली कट गई। अंगुली को जोड़ने की जैसलमेर में सुविधा नहीं थी ऐसे में जवान को बचाने के लिए कम समय में जोधपुर एम्स पहुंचाना आवश्यक था। इसमें विलम्ब होने पर कटी हुई अंगुली के खराब होने की आशंका थी। लिहाजा सैन्य अधिकारियों ने तुरंत निर्णय लिया कि जवान को हेलिकॉप्टर से जोधपुर भेजा जाए। जवान को तुरंत हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस के जरिए जोधपुर रवाना किया गया। जोधपुर में हेलिकॉप्टर के पहुंचने से पहले पुलिस को ग्रीन कॉरिडोर बनाने को कहा गया । साथ ही एम्स अस्पताल के डॉक्टरों को घटना की सूचना दी गई। पुलिस उप अधीक्षक चैनसिंह महेचा ने बताया कि मात्र दस मिनट की सूचना पर पुलिस ने रातनाडा से एम्स तक ग्रीन कॉरिडोर बना दिया। सेना के हेलिकॉप्टर ने मिलिट्री अस्पताल के निकट लैंड किया। वहां से एम्स तक के रास्ते को तुरंत पुलिस ने यातायात रहित कर खाली कर दिया गया । इसके बाद सज्जनसिंह को महज 9 मिनट में एम्स पहुंचा दिया गया। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने हाथों हाथ ऑपरेशन कर उसकी अंगुली के कटे हिस्से को जोड़ दिया।
आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- OMG ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब.
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- पलंग में जाने से पहले प्याज का छोटा टुकड़ा फिर देखें कमाल
- घर में नहीं रहेंगे एक भी कॉक्रोच, चूहा और चींटी, गज़ब के हैं ये 10 टिप्स
- आठवीं पास ने बनाया ऐसा चूल्हा जो चाय भी बनाता है और बिजली भी
- पति ने नहीं खिलाये गोल गप्पे तो पत्नी पहुंच गई थाने
0 Comments