
रूस नोवोरोस्सिय्स्क में लव ट्रायंगल के चक्कर में एक बिजनेसमैन ने पहले अपनी 26 वर्षीय गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी. फिर उसके 9 साल की भाई को भी मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में अक्षिन को गिरफ्तार कर लिया और मामले की गहराई से जांच कर रही है.
32 साल के अक्षिन गुसिनोव ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड विक्टोरिया मकारोवा घर पहुंचा और हाथ-पैर बांधकर पीटा. इसके बाद बाथरूम में सिर पर वार बेरहमी से हत्या कर दिया.
विक्टोरिया मकारोवा की हत्या के बाद अक्षिन गुसिनोव ने अपना गुस्सा अपनी गर्लफ्रेंड के 9 साल भाई पर निकाला और उसकी भी हत्या कर दी. आरोपी ने बताया कि पहले मारकर बच्चे के दोनों हाथ पूरी तरह से तोड़ दिए, लेकिन वह जिंदा था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद अक्षिन गुसिनोव ने एक ऑनलाइन न्यूज चैनल भेजे वीडियो क्लिप में कहा कि उसे पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड धोखा दे रही है और किसी और उसके साथ संबंध हैं.
अक्षिन गुसिनोव ने वीडियो में कहा कि अब कई लोग इस पर चर्चा करेंगे और मेरी निंदा करेंगे. गुसिनोव ने अपने रिश्ते पर कहा कि हम साथ नहीं रह रहे थे, लेकिन हर दिन संपर्क में रहते थे, मिलते थे और कई बार सेक्स किया था. मैंने उसे पैसे दिए, उसके लिए कई चीजें खरीदीं और मैंने उसकी परवाह की, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया.
विक्टोरिया मकारोवा के दूसरे बॉयफ्रेंड यूरी ने रूसी मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसे विक्टोरिया और गुसिनोव के रिश्ते की जानकारी नहीं थी. आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- OMG ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- पलंग में जाने से पहले प्याज का छोटा टुकड़ा फिर देखें कमाल
- घर में नहीं रहेंगे एक भी कॉक्रोच, चूहा और चींटी, गज़ब के हैं ये 10 टिप्स
- आठवीं पास ने बनाया ऐसा चूल्हा जो चाय भी बनाता है और बिजली भी
- पति ने नहीं खिलाये गोल गप्पे तो पत्नी पहुंच गई थाने
loading...
0 Comments