
जैसा कि हम सभी जानते हैं उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर शिवसेना की पार्टी ज्वाइन कर ली है और अब उर्मिला मातोंडकर अपनी पार्टी के लिए बहुत बड़ा योगदान भी दे रही है वह अगला चुनाव शिवसेना की तरफ से मुंबई से लड़ेंगी। हाल ही में उर्मिला मातोंडकर से मीडिया ने कांग्रेस और शिवसेना की विचारधारा में फर्क से जुडा एक सवाल पूछा था जिसका जवाब उन्होंने कुछ इस प्रकार दिया, तो आइए जानते हैं।
कांग्रेस और शिवसेना की विचारधारा में फर्क वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि 'सेकुलर होने का मतलब यह नहीं है कि आप किसी धर्म में विश्वास नहीं रखते. एक हिंदू होने का मतलब यह नहीं है कि आप दूसरे धर्मों से नफरत करते हैं. शिवसेना हिंदुत्ववादी पार्टी है. हिंदू धर्म महान धर्म है, सबको साथ लेकर चलता है.'
उर्मिला ने कहा कि 'मेरा इरादा लोगों का नेता बनने का है, जैसे कि लोगों ने ही मुझे फिल्म स्टार बनाया था.' उन्होने कहा कि वो बिना किसी जाति, धर्म और भेदभाव के काम करना चाहती हैं. 'मैं ऐसा नेता नहीं बनना चाहती जो एसी रूम में बैठकर ट्वीट करता है. मुझे पता है कि मुझे क्या करना है और कैसे करना है और मैं आगे भी सीखती रहूंगी.'
आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
loading...
0 Comments