
नए कृषि कानूनों पर मोदी सरकार का विरोध कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी के एक लोकसभा में दिए गए पुराने भाषण का वीडियो ट्वीट करते हुए पूछा है, ”यह क्या जादू हो रहा है राहुल जी।” दरअसल, राहुल गांधी ने का जो वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें वे उत्तर प्रदेश के एक किसान की कहानी को बता रहे हैं।
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए लिखा, ”ये क्या जादू हो रहा है राहुल जी? पहले आप जिस चीज की वकालत कर रहे थे, अब उसका ही विरोध कर रहे है। देश हित, किसान हित से आपका कुछ लेना-देना नही है।आपको सिर्फ़ राजनीति करनी है।लेकिन आपका दुर्भाग्य है कि अब आपका पाखंड नही चलेगा। देश की जनता और किसान आपका दोहरा चरित्र जान चुके है।”
बता दें कि राहुल गांधी वीडियो में लोकसभा में कहते दिख रहे हैं ”कुछ साल पहले यूपी में मेरा दौरा था। एक किसान ने मुझसे सवाल पूछा कि राहुलजी मुझे समझिए कि जब हम आलू बेचते हैं तो दो रुपये किलो, लेकिन चिप्स का पैकेट दस रुपये का आता है। इसका कारण यह है कि फैक्ट्री दूर होती है। अगर हम सीधे फैक्ट्री में माल बेच पाते तो किसानों को ज्यादा पैसा मिलता।”
कृषि कानूनों पर केंद्र पर हमलावर हैं राहुल गांधी
केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानूनों का राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है। राहुल गांधी कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए कई ट्वीट्स कर चुके हैं। राहुल गांधी ने रविवार को एक ताजा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने किसानों की कुछ तस्वीरें अपलोड कीं। इसके साथ, उन्होंने कविता लिखा जिसमें कहा गया कि अन्नदाता तुम बढ़े चलो। वहीं, शनिवार को उन्होंने किसानों के समर्थन में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा। आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- OMG ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- पलंग में जाने से पहले प्याज का छोटा टुकड़ा फिर देखें कमाल
- घर में नहीं रहेंगे एक भी कॉक्रोच, चूहा और चींटी, गज़ब के हैं ये 10 टिप्स
- आठवीं पास ने बनाया ऐसा चूल्हा जो चाय भी बनाता है और बिजली भी
- पति ने नहीं खिलाये गोल गप्पे तो पत्नी पहुंच गई थाने
loading...
0 Comments