
कि’सान भले ही केंद्र सर’कार द्वारा लाये गये कृ’षि बिलों का विरोध कर प्रद’र्शन कर रहे हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद से ही मोदी सर’कार ने किसा’नों को एक के बाद एक बड़ा तोहफा दिया है. कृषि बिलों को लेकर पीएम मोदी खुद कई बार कि’सानों को ये बात सम’झा चुके हैं कि ये बिल उनके फा’यदे के लिए लाये गये इसके बाव’जूद भी कि’सान इन बिलों को रद्द करने पर अड़े हुए हैं.
जान’कारी के लिए बता दें कृषि का’नून को लेकर चल रहे आंदो’लन के बीच बुध’वार को मोदी कैबि’नेट ने एक और बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने एक बार फिर किसानों को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है. जी हाँ इस बार सर’कार ने 60 लाख टन चीनी नि’र्यात को लेकर फै’सला किया है.
सरकार ने फैसला किया है कि 60 लाख टन चीनी नि’र्यात करने से होने वाली क’माई से सर’कार 5 करोड़ किसानों को सब्सिडी सीधे खाते में डालेगी. कैबि’नेट बैठक के बाद कें’द्रीय मंत्री प्रकाश जाव’ड़ेकर और रवि शं’कर प्रसाद ने प्रेस कां’फ्रेंस करके इस बारे में जानकारी दी.
गौरत’लब है कि केंद्र सरकार द्वारा लिए गये इस फै’सले के बाद ग’न्ना किसानों को जमकर फा’यदा होगा. कें’द्रीय मंत्री ने बताया कि इस साल सर’कार ने 60 लाख टन चीनी नि’र्यात पर सब्सि’डी देने का फैसला किया है . सरकार किसानों के लिए जो सब्सि’डी डालेगी उसमें सरकार का 3500 क’रोड़ रूपये का खर्चा आएगा. इसी के साथ 18000 करोड़ रू’पये की आय भी कि’सानों को दी जाएगी. सरकार के इस फैसले से 5 करोड़ कि’सान और 5 लाख मज’दूरों को लाभ होगा.आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
शर्मनाक: पहले मामी के साथ बनाए अवैध संबंध फिर ब्लैकमेल कर रिश्तेदारों को भेजी तस्वीरें
हॉस्टल में रहने वाली लड़कियां करती है ये काम, जिनपर लोग नहीं करते है विश्वास
loading...
0 Comments