
कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस पार्टी का हल्लाबोल जारी है, कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात की और दो करोड़ हस्ताक्षर राष्ट्रपति को सौंपे। राहुल गांधी ने दावा किया कि 2 करोड़ किसानों ने कृषि कानून के विरुद्ध हस्ताक्षर किया है…कुछ ही घंटों में किसानों के हस्ताक्षर मामलें पर कांग्रेस बेनकाब हो गई है.
रिपब्लिक टीवी के मुताबिक़, राहुल गाँधी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जो किसान के 2 करोड़ हस्ताक्षर सौंपे हैं, उसमें हस्ताक्षर तो हैं लेकिन न तो किसी किसान का मोबाइल नंबर है और न ही किसी का एड्रेस. ऐसे में ये स्पष्ट नहीं है कि ये हस्ताक्षर किसानों ने ही किये है या कोई और…गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना काल में भी कांग्रेस का फ’र्जीवा’ड़ा सामने आया था, मजदूरों को लाने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार को 1000 बसों की लिस्ट सौंपी थी, नंबर चेक करने के बाद खु’लासा हुआ कि इसमें कुछ नंबर तो ऑटो और बाइक के हैं।
राष्ट्रपति से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर दोहराया कि कृषि कानू’न किसान विरो’धी है. राहुल गाँधी ने कहा कि राष्ट्रपति से हमने कहा कि ये जो कानून बनाए गए हैं ये किसान विरोधी हैं और इनसे किसानों,मज़दूरों का नुकसान होने वाला है। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, प्रधानमंत्री को ये नहीं सोचना चाहिए कि किसान, मज़दूर घर चले जाएंगे।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं एडवांस में चीज बोल देता हूं, मैंने कोरो’ना के बारे में बोला था कि नुकसान होने जा रहा है। उस समय किसी ने बात नहीं सुनी। आज मैं फिर से बोल रहा हूं किसान, मज़दूर के सामने कोई भी शक्ति खड़ी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान को कमजोर कर रहा है, हमारे लिए अच्छे अवसर बनने जा रहे हैं। आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- OMG ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- पलंग में जाने से पहले प्याज का छोटा टुकड़ा फिर देखें कमाल
- घर में नहीं रहेंगे एक भी कॉक्रोच, चूहा और चींटी, गज़ब के हैं ये 10 टिप्स
- आठवीं पास ने बनाया ऐसा चूल्हा जो चाय भी बनाता है और बिजली भी
- पति ने नहीं खिलाये गोल गप्पे तो पत्नी पहुंच गई थाने
loading...
0 Comments