
आजकल लड़कियां अपने आप को सुन्दर बनाने के लिए कई बेहतर तरीके अपनाती है लेकिन अपने चेहरे के साथ अपनी पीठ का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। वरना पिम्पल्स हो जाते है जो आपकी खूबसूरती को कम कर देते है। पीठ के रोम छिद्र चेहरे के मुकाबले अधिक मोटे होते है। इसलिए इनके खास ख्याल की जरूरत है।
अपनाएं ये घरेलू टिप्स:
# गुलाबजल और मुल्तानी मिट्टी के लेप पीठ से मुंहासे हटाने का सबसे कारगर उपाय हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए गुलाब जल में थोड़ी ग्लिसरीन भी मिला लें।

# दालचीनी पाउडर में पुदीने के रस या कच्चे दूध के साथ मिलाकर इसे पूरी पीठ पर लगाएं। जब यह सूख जाए तब ठंडे पानी से पीठ को धो लें। यह पीठ को साफ और सुंदर बनाती है।
# पीठ के मुंहासों के लिए कच्चे दूध को जायफल के पेस्ट में मिलाकर लेप बना लें और पूरी पीठ पर लगा लें। कम से कम दो घंटे के बाद पीठ को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।

# मुंहासों से राहत पाने के लिए आप अपने टाइट ड्रैस को चेंज करें खुले और कॉटन के ढीलें कपड़े पहनना शुरु कर दें। बैड शीट को दूसरे तीसरे दिन बदलते रहना चाहिए। पीठ के बल कम ही सोएं। आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
शर्मनाक: पहले मामी के साथ बनाए अवैध संबंध फिर ब्लैकमेल कर रिश्तेदारों को भेजी तस्वीरें
यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
लड़कियां खीरे का इस्तेमाल इस काम के लिए करती हैं. जानकर हिल जायेगा आपका दिमाग
loading...
0 Comments