
मसूरी पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जानकारी मिलने पर सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम होटल पहुंची और उनकी जांच की। डॉक्टरों के मुताबिक, अब उसकी सेहत में सुधार है।
शहर के जिला उप-अस्पताल के सीएमएस डॉ। यतींद्र सिंह ने बताया कि मिथुन होटल सवाई में ठहरे हैं। शनिवार को उन्हें होटल से बुलाया गया और बताया गया कि वह अस्पताल नहीं आ पा रहे हैं। इसीलिए डॉक्टरों की टीम को होटल भेजा गया। डॉक्टरों ने उन्हें परीक्षा के बाद आवश्यक दवाएं दीं, जिससे उन्हें आराम मिला।
दूसरी तरफ, मिथुन को एक फिल्म की शूटिंग के लिए लंढौर जाना था, लेकिन तबियत खराब होने के कारण आज उनके सीन की शूटिंग रद्द कर दी गई। सूत्रों के अनुसार, मिथुन को उल्टी दस्त था।
अनुपम खेर ने रस्किन बॉन्ड से मुलाकात की
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में ठंड का आनंद ले रहे हैं। शनिवार को अनुपम खेर ने कैमल बैक क्षेत्र में सैर की और प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी लीं। इसके अलावा, उन्होंने प्रसिद्ध लेखक और पद्मविभूषण रस्किन बॉन्ड से भी मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने अपनी पुस्तक बेस्ट योर बेस्ट डे टुडे प्रस्तुत की। रस्किन बॉन्ड ने अनुपम खेर को उनकी आत्मकथा लोन फॉक्स डांसिंग की एक प्रति भेंट की। अनुपम खेर ने अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर रस्किन बॉन्ड के साथ मुलाकात का वीडियो भी साझा किया।
अनुपम खेर ने लिखा कि यह मेरा सौभाग्य था कि मैंने अपने पसंदीदा लेखक रस्किन बॉन्ड को अपनी किताब दी और रस्किन बॉन्ड ने उन्हें अपनी आत्मकथा दी। अनुपम खेर ने लिखा कि चाय का प्याला केक का एक टुकड़ा है और धन्यवाद सर, आपने जो कहानियां सुनी हैं, उसके लिए धन्यवाद।
वहीं, अनुपम खेर ने शाम के कैमरे में कैमल बैक में सूर्यास्त के दृश्यों को कैद किया और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ तस्वीरें साझा कीं। आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- OMG ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- पलंग में जाने से पहले प्याज का छोटा टुकड़ा फिर देखें कमाल
- घर में नहीं रहेंगे एक भी कॉक्रोच, चूहा और चींटी, गज़ब के हैं ये 10 टिप्स
- आठवीं पास ने बनाया ऐसा चूल्हा जो चाय भी बनाता है और बिजली भी
- पति ने नहीं खिलाये गोल गप्पे तो पत्नी पहुंच गई थाने
loading...
0 Comments