मंदिर में चोरी की नीयत से घुसे बद’माश ने मंदिर में रखा सामान एक थैले में बांधा और वहीं सो गया. सुबह जब पुलिस ने उसे उठाया तो बदमाश कहने लगा कि ठंड लग रही है, सोने दो. सेवादार बताते हैं माताजी का चमत्कार है, इसलिए मंदिर में चोरी की वारदात नहीं होती है. यह घटना मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले की है.
शाजापुर के लालबाई फूलबाई मंदिर पर चोर ने चोरी करने का प्रयास किया. रात में चोर ने सेवादार के कमरे में रखे त्रि’शूल की मदद से ताला तोड़कर कमरे में रखा सारा सामान एक बोरे में बांध लिया, जिसके बाद उस’की नींद लग गई.
सुबह जब मंदिर के सेवा’दार मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर में त्रिशूल नहीं है और पास वाले कमरे का ताला टूटा हुआ और दर’वाजा अंदर से बंद है.

इसकी सूच’ना उन्होंने डायल 100 को दी. खबर पाते ही पुलि’स मौके पर पहुंची और सेवा’दार के कमरे में अंदर से लगे दरवाजे को खुलवाने का प्रयास किया लेकिन बद’माश ने दर’वाजा नहीं खोला. इसके बाद पुलिस ने दर’वाजा तोड़ दिया.

जैसे ही पुलिस सेवा’दार के कमरे में पहुं’ची तो पलंग पर एक व्य’क्ति सो रहा था. पुलिस ने उसे उठा’या तो वह कहने लगा कि ठंड ब’हुत है मुझे सोने दो. पुलिस के अनु’सार मंदिर में चोरी की नीयत से उक्त व्यक्ति ने सा’मान बटोरा था लेकिन ठंड अधि’क होने के का’रण उसकी नींद वहीं पर लग गई. पुलिस का मा’नना है कि उक्त युवक मान’सिक रूप से विक्षि’प्त है इसलिए पुलिस ने पूछ’ताछ के बाद उक्त युव’क को छोड़ दिया.

सेवा’दार बताते हैं कि शाजा’पुर नगर के अति प्रा’चीन मंदिरों में शुमार लाल’बाई फूल’बाई मंदिर चम’त्कारों के लिए जाना जाता है. मंदिर के सेवा’दार मोहित राठौर बताते हैं कि मंदिर में इस’के पहले भी कई बार चोरी के प्र’यास हुए लेकिन कभी भी बद’माश मंदिर से चोरी करने में सफ’ल नहीं हुए. पूर्व में भी एक बद’माश ने मंदिर से तल’वार और घंटि’यां चोरी कर ली थीं, जो घटना के 2 दिन बाद वा’पस मंदिर परि’सर में ही मिली थीं.
इसी प्रकार बीती रात भी मं’दिर में चोरी का प्र’यास बद’माश द्वारा किया गया था. उसने चोरी की नी’यत से मंदिर का सारा सामान एक थैले में समेट’कर बांध लिया था लेकिन माता रानी का चम’त्कार है कि उसकी नींद लग गई जिससे वह चोरी के प्र’यास में अस’फल हो गया. आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
इस खास किसम के मशरूम को सूंघते ही कामुक हो जाती हैं लड़की, वैज्ञानिक भी हैं हैरान
ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
पति ने नहीं खिलाये गोल गप्पे तो पत्नी पहुंच गई थाने, जानिए फिर क्या हुआ
रात को पत्नी ने कहा पांव में पायल चुभ रही है उतार दो, सुबह होते ही पति के उड़ गए होश
loading...
0 Comments