
भारत में पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जायेगी, जो वैक्सीन लेगा उसे फोटो और आईडी देना होगा, बिना ये प्रक्रिया पूरे करे वैक्सीन मिलना संभव नहीं है. मतलब अब वो लोग भी कागज दिखाएँगे जो कहते थे हम कागज नहीं दिखाएँगे, चाहे जो हो जाए।
भगवान न करें किसी को कोरोना हो जाय, अगर हो भी जाएगा तो उसके लिए वैक्सीन जरूरी है और वैक्सीन तभी मिलेगी जब कागज रहेगा। कागज न रहने पर वैक्सीन नहीं मिलेगी।
इस तरह से जो CAA-NPR के विरोध में कागज न दिखाने का दम्भ भर रहे थे अब अगर जरूरत पड़ी तो वो भी कागज दिखाकर वैक्सीन लेंगे। क्योंकि यहाँ जिंदगी का सवाल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, भारत ने भी वैक्सीन बना ली है और अब इसे लोगों को दी जानें की तैयारी की जा रही है, खबर है कि पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जायेगी। हालाँकि इतनी आसानी से वैक्सीन नहीं मिलेगी जितना आप समझ रहे हैं. वैक्सीन लेने के लिए आपको कागज दिखाना होगा।
हालाँकि अब मोदी सरकार ने जुगाड़ ढूढ़ निकाला है और सब लोगों को कागज दिखाना ही होगा, जो कागज नहीं दिखाएँगे उनके लिए बड़ा खतरा भी साबित हो सकता है. गौरतलब है कि पिछले लगभग एक साल से देश-दुनिया में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. अब जाकर कहीं वैज्ञानिकों को कोरोना के खात्में की वैक्सीन बनाने में सफलता मिली है.
पिछले साल जब मोदी सरकार ने नागरिकता संसोधन कानून ( CAA ) को संसद के दोनों सदनों से पास करवाया था तो मुस्लिमों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था, इसके बाद मोदी कैबिनेट ने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर ( एनपीआर ) की भी मंजूरी दे दी.
इसके बाद तो विरोधी और आगबबूला हो गए और चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगे, हम कागज नहीं दिखाएँगे। गौरतलब है कि NPR जनगणना की तरह है। फिर भी कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने आपत्ति जाहिर की. इसके विरोध में बाकायदा कई महीनों तक आंदोलन भी किया गया. आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
शर्मनाक: पहले मामी के साथ बनाए अवैध संबंध फिर ब्लैकमेल कर रिश्तेदारों को भेजी तस्वीरें
यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
लड़कियां खीरे का इस्तेमाल इस काम के लिए करती हैं. जानकर हिल जायेगा आपका दिमाग
loading...
0 Comments