
अभी-अभी बॉलीवुड के इस मशहूर हंसती की अचानक हुई मौत गम में डूबे बड़े-बड़े स्टार दोस्तों फ़िल्में यादगार उनके कलाकारों की वजह से बनती है। वह है टेक्नीशियन ऑफ सेनेटरो ग्राफर कई फिल्मों में अपने सेनेटरो ग्राफर कर शानदार काम दिखा चुके ईश्वर विदरी का निधन हो चुका है। ईश्वर विदरी बॉलीवुड का एक जाना माना चेहरा थे वह 87 साल के थे.
बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की जानकारी सबसे पहले बॉलीवुड की ट्रेड ऐनालाइस कोमल नाहटा द्वारा दी गई। कमल नाहटा ने एक ट्वीट किया और बताया कि उनका निधन हुआ है। ईश्वर के बेटे संजीव विदरी ने बताया कि रविवार की सुबह कर्नाटक में नहीं रहे 20 दिसंबर को एक शादी में गए हुए थे. अचानक दिल का दौरा पड़ा और हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया उनके निधन पर जेपी दत्ता भी कभी याद कर रहे थे।
ईश्वर विदरी का जन्म कर्नाटक के बनाहट्टी नगर में हुआ उन्होंने मशहूर निर्माता जेपी दत्ता के साथ कई फिल्मों में काम किया बटवारा बॉर्डर अंदाज जैसी फिल्में शामिल हैं इतना ही नहीं सलमान खान और आमिर खान की फिल्म अंदाज अपना अपना के सिनेटरो ग्राफर यही रहे हैं।और उन्होंने अबके बरस, ढाई अक्षर प्रेम के,हम जैसी फिल्मों के लिए भी काम किया हैं। तो आप उनके लिए श्रद्धांजलि अर्पित जरूर करें।
आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
loading...
0 Comments